Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) के मांडवी गांव में 6 साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. बताया जा रहा है कि बच्चा 400 फीट गहरे बोरवेल (Borewell) में गिरा था. लेकिन वो 35 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. बच्चा 6 दिसंबर की शाम को खेलने के दौरान गिर गया था. इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोग दुआ कर रहे हैं कि बच्चा तन्मय किसी तरह बच जाए. प्रिंस की तरह हुए हादसे को लेकर लोग सबसे अपील कर रहे हैं कि किसी तरह तन्यम को सही सलामत बोरवेल से बाहर निकाला जाए.
MP News : 400 फुट गहरे बोरवेल में 35 फुट पर फंसा 6 साल का तन्मय, बोला: मुझे बचा लो पापा
MP Betul Borewell news : Madhya Pradesh Betul Tanmay Sahu Borewell Rescue Operation : 6 दिसंबर की शाम 5 बजे से बोरवेल में गिरा है तन्मय. राहत बचाव कार्य है जारी.
ADVERTISEMENT
07 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
ADVERTISEMENT
बच्चे के दोनों हाथ ऊपर, इसलिए नहीं दे पा रहे खाना-पीना
रेस्क्यू टीम पास में ही 46 फीट गहरी खुदाई कर अब 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाकर बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटी है. रेस्क्यू टीम का कहना है कि बच्चे के दोनों हाथ ऊपर की तरफ हैं. इस वजह से उसे खाने को नहीं दिया जा सका है. उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.
लेकिन उसकी तरफ से कोई हरकत नहीं हो रही है. परिवार और गांव के लोग लगातार प्रार्थना कर रहे हैं कि ये बच्चा सही सलामत बच जाए. वहीं, इस मामले को लेकर सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रशासन को सभी जरूरी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसमें NDRF और SDRF की टीमें लगीं हुईं हैं.
यहां बहुत अंधेरा है, पापा जल्दी बाहर निकालो
Borewell News : बच्चे का नाम तन्मय है. वो दूसरी क्लास में पढ़ता है. 6 दिसंबर की शाम मांडवी गांव में वो अपने दोस्तों के साथ छुप्पन छुपाई खेल रहा था. उस वक्त शाम के करीब 5 बज रहे थे. उसी समय बोरवेल में गिर गया. साथ में खेल रहे बच्चे उसे खोजते हुए आवाज देने लगे. तब बच्चे ने बोरवेल के अंदर से ही रोते हुए बताया कि मैं यहां फंसा हूं.
तन्मय की बड़ी बहन 11 साल की निधि ने बताया कि बोरवेल के लिए जहां खुदाई हुई थी उसे बोरी से ढका गया था. तन्मय खेलते हुए उसी बोरी पर कूदा तभी नीचे चला गया. इसके बाद वो जोर जोर से रोने लगा. रेस्क्यू टीम ने कैमरा और सेंसर लगाकर उसकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं. रेस्क्यू टीम ने बच्चे की बात उसके पिता से भी कराई. उस समय बच्चे ने कहा कि यहां बहुत अंधेरा है. मुझे डर लग रहा है. जल्दी बाहर निकाल लो.
ADVERTISEMENT