MP : फोन पर किसी से बात कर रही थी भाभी, नाराज देवर ने काट दिया गला

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में एक सख्श ने शक के चलते अपनी ही भाभी का किया क़त्ल, आरोपी हथियार लेकर खुद थाने पहुंचा, Read more latest crime news in Hindi in MP, photos and videos on Crimetak.in

CrimeTak

26 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

MADHYA PRADESH MURDER NEWS : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी भाभी की कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोप है कि मृतका ने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिससे वह फोन पर बात कर रही थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। हनुमंतल थाने के निरीक्षक उमेश गोलानी ने बताया कि मामला तब सामने आया जब भंतलिया मोहल्ले का रहने वाला आरोपी राजा चक्रवर्ती हथियार लेकर थाने पहुंचा। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती ने कथित तौर पर अपने भाई की पत्नी रोशनी (32) का गला काट दिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब रोशनी किसी से बात कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक, जब उसने (रोशनी) उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया जिससे वह अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, तब राजा ने रोशनी की हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो उन्होंने पाया कि महिला खून से लथपथ पड़ी है और उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता का पति, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp