बेरहम मां ने 3 साल की बच्ची को 19 खूंखार बिल्लियों के साथ 3 साल तक कर दिया कैद

Moscow के टैल्डम शहर में एक माँ ने अपनी 3 साल की बच्ची को 19 खुंखार बिल्लियों के साथ तीन साल तक बंद रखा, Police ने किया ग़िरफ़्तार, Read more crime stories in Hindi, crime news and much more on CrimeTak

CrimeTak

07 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है, लेकिन कुछ कलयुगी मां ऐसी भी हैं. जिनकी करतूत को जानकर आपका खून खौल उठेगा और आप उस मां से नफरत करने लगेंगे.

आज क्राइम तक पर आपको ऐसी ही एक बेरहम मां की कहानी सुनाएगे. जिसने अपनी 3 साल की बच्ची को 19 खुंखार बिल्लियों के साथ अंधरे कमरे में मरने के लिए छोड़ दिया.

दरअसल ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है मॉस्को के टैल्डम शहर से. यहां की रहने वाली 35 साल की एल्प्रिका रेने नाम की एक महिला ने अपनी तीन साल की बच्ची को 19 खूंखार बिल्लियों के साथ एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया.

छोटी बच्ची 3 साल तक उसी कमरे में बंद रही. कमरे में कोई खिड़की तक नहीं थी और ना ही वेंटिलेशन का कोई जरिया.

निर्दयी मां बच्ची को कैट फूड यानी की जो बिल्ली खाती वही खाना वो मासूम बच्ची को भी दिया करती थी. पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुच कर पुलिस ने बच्ची को उस कैदखाने से निकाला.

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 साल तक बिल्लियों के साथ कमरे में कैद रहने के बाद बच्ची पूरी तरह चेंज हो गई है.

बच्ची अब 6 साल की हो चुकी है. जब पुलिस ने बच्ची को कमरे से बाहर निकाला तो वो इंसानों की भाषा नहीं समझ पा रही थी.

बच्ची बिल्लियों के बुलाने पर उसके पीछे-पीछे चल रही थी. इसके साथ ही बच्ची बिल्लियों की तरह चार पैरों पर चल रही थी और अपना नाम भी किटी किटी समझ रही थी.

इस मामले में पुलिस ने बच्ची की मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कोर्ट ने इस खुंखार मां को तीन साल की सजा भी सुनाई है.

आरोपी महिला ने कोर्ट में बताया कि वो अपनी छोटी बेटी को पसंद नहीं करती. जिसके चलते उसने उसे बिल्लियों के साथ बंद कर दिया.

बता दें कि महिला अपनी बड़ी बेटी के साथ एक स्मार्ट हाउस में रहती थी और कभी कभी बिल्लियों वाले कमरे को साफ करने जाती थी. कोर्ट ने बच्ची को अभी रिश्तेदारों के पास छोड़ दिया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp