Hamas Chief Ismail Haniyeh को Mossad के जासूसों ने उतारा मौत के घाट, Tehran में घर समेत उड़ाया, Israel का बदला पूरा

Hamas Chief Killed: इजरायल ने ईरान में एक बड़ा हमला करके हमास प्रमुख इस्माइल हानिया का खात्मा कर दिया। खुलासा हुआ है कि मोसाद के जासूसों ने ईरान की राजधानी तेहरान में घुसकर हमास के मुखिया को उसके घर समेत बारूद से उड़ा दिया।

CrimeTak

31 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 31 2024 1:46 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हमास चीफ को तेहरान में घर समेत बारूद से उड़ाया

point

7 अक्टूबर का बदला लेने का इजरायल ने किया दावा

point

गाजा पट्टी में इजरायल पहले ही मार चुका है हनिया के 3 बेटे

Hamas Chief Killed: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़ी जंग में एक बार फिर पलड़ा इजरायल का भारी पड़ गया है क्योंकि नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की फौज के जासूसों ने ईरान (Iran) के भीतर घुसकर हमास के सरगना को मौत के घाट उतार दिया। हमास के साथ 9 महीने से चली आ रही जंग में इसे इजरायल के हाथ लगी बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। इजरायल ने ईरान के अंदर हमास चीफ इस्माइल हानिया (को मार गिराया है। 

इजरायल को मिली बड़ी कामयाबी

खुलासा हुआ है कि इजरायल के जासूसों ने ईरान की राजधानी तेहरान में उस घर को ही उड़ा दिया, जिसमें इस्माइल हानिया ठहरा हुआ था। और पिछले साल 7 अक्टूबर का बदला पूरा करते हुए हुए हमास के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। हमास ने खुद बयान जारी कर कहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया (Hamas Chief Ismail Haniyeh) की हत्या कर दी गई। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान की पुष्टि भी की है।  खुलासा है कि ये हमला तेहरान में हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें हमास चीफ के साथ-साथ एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि हमला बुधवार की तड़के किया गया।

ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हुआ था शरीक

अटैक में मारे जाने से एक दिन पहले ही मंगलवार को इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था। इस दौरान हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी।

हाल ही में अप्रैल 2024 में इजरायल इजरायली सुरक्षाबलों ने हानिया के तीन बेटों को भी मार गिराया था। इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर हानिया के तीन बेटों को मौत के घाट उतार दिया था। इजरायली सेना IDF के मुताबिक हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, इस बीच तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए। 

7 अक्टूबर का बदला?

ये तो साफ है कि इजरायल और हमास के बीच जंग पिछले साल यानी 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे। हमास ने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है। हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इजरायल का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है।

कौन हैं इस्माइल हानिया?

1962 में गाजा पट्टी (Gaza) के अल-शती शरणार्थी शिविर में जन्मा इस्माइल हनीया एक फिलिस्तीनी नेता (Palestine Leader) था। इस्माइल ने 2006 से लेकर 2007 में फिलिस्तीनी प्राधिकरण यानी पीए के प्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया। हमास ने 2006 के फिलिस्तीनी चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं। इस जीत के बाद गुटीय लड़ाई की वजह से सरकार को भंग कर दिया गया था और गाजा पट्टी में एक स्वायत्त हमास के नेतृत्व वाले बंदोबस्त की स्थापना की गई थी। साल 2007 से 2014 तक हानिया ने गाजा पट्टी में वास्तविक सरकार के नेता के रूप में काम किया। 2017 में उन्हें खालिद मेशाल की जगह हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के रूप में चुना गया था। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp