'मेरा मन करुणा से भरा हुआ है।' मोरबी हादसे पर बोले पीएम

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी हादसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम ने कहा है, 'मेरा मन करुणा से भरा हुआ है। पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं।' Read more updates on Crime Tak

CrimeTak

31 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Gujarat Bridge Collapse Update : गुजरात के मोरबी हादसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम ने कहा है, 'मेरा मन करुणा से भरा हुआ है। पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हादसे की खबर के बाद से ही सरकार सक्रिय है। राहत-बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आएगी।'

ये बातें पीएम ने केवड़िया में बोलीं। गुजरात के मोरबी में रविवार रात को केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। 177 लोगों को अभी तक बचाया जा चुका है। अभी भी सर्च आपरेशन जारी है।

कुछ और लोग मच्छु नदी में मिल सकते हैं। जब ये हादसा हुआ था, उस वक्त कई लोग नदी में गिर गए थे। हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग थे। मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Bridge Collapse News: बताया जा रहा है कि ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे। रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

    follow google newsfollow whatsapp