Moradabad Murder: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई जब यहां भारतीय जानता पार्टी के एक किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया ये जा रहा है कि हत्या की ये वारदात उस वक़्त हुई जब किसान नेता अपने भाई के साथ ही पार्क में घूमने जा रहे थे। खुलासा हुआ है कि इस हत्या की वारदात का सारा किस्सा एक सीसीटीवी में कैद भी हो गया है। पुलिस का अंदाजा है कि ये सब कुछ एक रंजिश की वजह से हुआ है।
सरेशाम बीजेपी किसान नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हो गए बाइक सवार हमलावर
Moradabad Murder: मुरादाबाद में सरेशाम एक बीजेपी किसान नेता की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई
ADVERTISEMENT
अनुज चौधरी बीजेपी के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्या के साथ
11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 8:40 AM)
ADVERTISEMENT
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश कहती है कि बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या उस वक़्त की गई जब वो अपार्टमेंट के बाहर थे और भाई के साथ पार्क की तरफ जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार हमलावर आए और नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। बीजेपी नेता की पहचान अनुज चौधरी के तौर पर हुई है। अनुज चौधरी दिल्ली रोड पर मौजूद पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। गुरुवारकी शाम अनुज शाम को पांच बजे अपने भाई के साथ पार्क में टहलने के लिए घर से निकले। उसी समय घात लगाए घूम रहे हमलावरों ने उन्हें पास से ही गोली मार दी। और तब तक गोली चलाते रहे जब तक अनुज चौधरी का शरीर पूरी तरह से बेदम नहीं हो गया।
नेता को तीन गोली लगी
इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर बाइक सवार वहां से फरार हो गए। आस पास के लोगों ने अनुज को उठाकर एक निजी अस्पताल तक पहुँचाया लेकिन तब तक उनके प्राण पखेरू हो चुके थे। बताया जा रहा है कि उनके तीन गोली लगी थीं
चुनावी रंजिश में की हत्या
इस वारदात की इत्तेला मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की। घरवालों का कहना है कि इस वारदात में असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर और उनके बेटे अनिकेत समेत चार लोग शामिल थे लिहाजा पुलिस में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। घरवालों का आरोप है कि चुनावी रंजिश की वजह से ही हत्या की ये वारदात अंजाम दी गई है। अनुज चौधरी एक किसान नेता थे और 2021 में संभल के असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ चुके थे। और ये हत्या उसी चुनाव के दौरान पैदा हुई रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस के लिए एक काम वहां लगे कुछ सीसीटीवी ने आसान कर दिया क्योंकि सारी वारदात सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। मुरादाबाद के एसएसपी ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बना दी हैं।
सीसीटीवी से पकड़े जाएंगे आरोपी
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक अनुज को चार गोली लगी, उनके सिर और कंधे में एक एक गोली लगी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर तमाम सुराग बटोरे हैं, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। मौके से पुलिस को चार खाली खोखे मिले थे।
ADVERTISEMENT