मनी लॉन्ड्रिंग: जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगी

jacqueline fernandez : जैकलीन फर्नांडीज की आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगी। इससे पहले अदालत ने जैकलीन को जमानत पर रिहा किया था।

CrimeTak

12 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

jacqueline fernandez : जैकलीन फर्नांडीज की आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगी। इससे पहले अदालत ने जैकलीन को जमानत पर रिहा किया था। उनके खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्त लेने का आरोप है। उनके खिलाफ अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की गई थी।

जैकलीन ने कराया बयान दर्ज

जैकलीन ने धारा 164 के तहत पटियाला कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। EOW सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन ने कहा की वो इस केस में कुछ और नए और जरूरी खुलासे करना चाहती हैं। इसके बाद EOW की टीम ने जैकलीन का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड करवाया है।

हालांकि, ये अब तक पता नहीं चल पाया है कि जैकलीन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर क्या कहा है ? सवाल ये भी है क्या एक्ट्रेस का बयान महाठग के विरोध में है या उन्होंने उसके बचाव में कोई स्टेटमेंट दिया है।

क्या आरोप है जैकलीन पर ?

जैकलीन फर्नांडिस पर मुख्य सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं। जैकलीन पर आरोप ये है कि वो सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेती थीं। वो भी ये जानते हुए कि सुकेश चंद्रशेखर कौन है ? ईडी के अनुसार, जैकलीन भी इस केस में बराबर गुनाहगार हैं। वहीं जैकलीन ने अपने स्टेटमेंट में खुद को विक्टिम घोषित किया है।

पूर्व प्रमुख सचिव का डेटा हैक

    follow google newsfollow whatsapp