Mohammed Shami : काश वो अच्छे प्लेयर होने के साथ-साथ एक अच्छा हस्बैंड, एक अच्छा इंसान भी हो सकता - हसीन जहां

Mohammed Shami Wife : विश्व कप सेमीफाइनल में धूम मचाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शामी की पत्नी हसीन जहां ने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया कि काश शामी अच्छे प्लेयर के साथ-साथ अच्छा पति और अच्छा इंसान भी होता।

Mohammed Shami Wife

Mohammed Shami Wife

16 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 16 2023 3:25 PM)

follow google news

बी एस आर्य के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Mohammed Shami Wife :  विश्व कप सेमीफाइनल में धूम मचाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शामी की पत्नी हसीन जहां ने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया कि काश शामी अच्छे प्लेयर के साथ-साथ अच्छा पति और अच्छा इंसान भी होता। हसीन जहां ने कहा, 'कुछ भी खास महसूस नहीं कर रही हूं लेकिन हां एक अच्छा फील हो रहा है कि हमारे देश ने सेमीफाइनल ने जीत लिया है और यह हमारे लिए और हमारे प्रत्येक देशवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। हम अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि फाइनल भी जीतेंगे।'

हसीन जहां ने कहा, 'शामी की गलतियों की वजह से, लालच की वजह से और गंदे दिमाग की वजह से हमें फेस करना पड़ रहा है। हर हिंदुस्तानी औरत चाहती है कि हसबैंड कितना भी बुरा हो, उसका घर संसार बचा रहे, खासकर बच्चों की जिंदगी के बारे में।

सेमीफाइनल में शामी ने 7 विकेट लिए थे। उनकी हरकोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में उनकी पत्नी का बयां कई सवाल जरूर खड़े करता है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp