'मिसेज चंडीगढ़' रही अपर्णा सरगोता गिरफ्तार, विदेश भेजने का खूबसूरत झांसा, लोगों को उल्लू बनाया और कर डाली करोड़ों की ठगी

Ex Mrs Chandigarh Aparna Fraud: पंजाब पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों को उल्लू बनाकर अपना उल्लू सीधा करने के इल्जाम में पूर्व मिसेज चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया और उनके पास से सोने के बिस्कुट समेत लाखों की नकदी बरामद की है। इल्जाम करोड़ों की ठगी का है।

CrimeTak

• 09:51 AM • 30 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बेटे संग पूर्व मिसेज चंडीगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया

point

अपर्णा के पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी

point

इमिग्रेशन दफ्तर खोलकर लोगों को दिया खूबसूरत झांसा

Mohali, Punjab: आमतौर पर देखा जाता है कि अगर किसी को विदेश जाना होता है, तो वो अपने आस पास किसी ऐसे शख्स को तलाश करता है जो एक बार विदेश जा चुका हो। या वो विदेश आता जाता रहता हो, उसकी बताई बातों से वो अपनी तैयारी को अंजाम देता है और विदेश जाने के अपने सपने को साकार करता है। अब सोचिये कि जो लगातार विदेश आता जाता हो, और शहर में उसका नाम भी हो, और वो खुद आपको विदेश भेजने का भरोसा दिला रहा हो, ऊपर से उसकी सूरत और उसकी सीरत का रुआब भी हो तो कौन ऐसा होगा जो उसकी कही बात को टालने की हिम्मत दिखा पाएगा। बस इसी इंसानी कमजोरी का पता अपर्णा सरगोता को था, और उसने इसका भरपूर फायदा उठाया। लेकिन कहते हैं न बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी। तो बस उसके साथ वही हुआ और पंजाब पुलिस ने आखिरकार अपर्णा के पाप का घड़ा फोड़ ही दिया। 

विदेश भेजने के नाम पर ठगी 

अब आप सोच रहे होगे ये अपर्णा सरगोता कौन है और पुलिस ने क्यों इसके पाप का पर्दाफाश किया। अपर्णा दिल्ली और पंजाब के लोगों में एक खासा जाना पहचाना नाम है। जो मिसेज चंडीगढ़ भी रह चुकी है जिसकी वजह से इनके नाम का रुतबा और भी ज्यादा बढ़ गया। लेकिन पुलिस ने अपर्णा को लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उल्लू बनाकर करोड़ों की ठगी करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। अपर्णा के साथ उसके बेटे कुनाल को भी पुलिस ने पकड़ा है। मजे की बात ये है कि अपर्णा के पति संजय को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। इल्जाम सभी पर वही है। अपर्णा सरगोता को मोहाली के थाना फेज 11 की पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से 500 ग्राम सोने के बिस्कुट और सात लाख रुपये नकद के अलावा एक लग्जरी कार भी बरामद की है। 

पूर्व मिसेज चंडीगढ़ रही अपर्णा ने लोगों को जमकर उल्लू बनाया

मोहाली में खोला था इमीग्रेशन दफ्तर

मोहाली थाना फेज-11 के SHO गननदीप सिंह के मुताबिक अपर्णा के खिलाफ करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत पुलिस को मिल चुकी है। इसके अलावा धोखाधड़ी और झांसा देने के करीब 25 और मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक अपर्णा पेशे से वकील थीं। उसने 2019 में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मिसेज चंडीगढ़ का खिताब जीता था। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक अपर्णा ने अपने पति संजय के साथ मिलकर मोहाली के सेक्टर 105 में एक इमीग्रेशन का दफ्तर खोल रखा था।

आंखों से सपने छीनकर आंसू भरने का धंधा

यही दफ्तर ने असल में अपर्णा की ठगी का अड्डा था। यहां पर अपर्णा और उसके पति संजय उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनकी आंखों में विदेश जाने का सपना तो पल रहा था मगर उन्हें ज्यादा समझ नहीं थी। बस ऐसे ही लोगों की मजबूरी का फायदा ये दोनों मियां बीवी उठाते थे। अपर्णा अपनी चाशनी लिपटी बातों में शिकार को फंसाती थी जबकि संजय उन्हें टैक्निकल बातों का ऐसा झांसा देते थे कि शिकंजे में आया शिकार अपनी जेब खाली किए बगैर दफ्तर से हटता नहीं था।

पूर्व मिसेज चंडीगढ़ अपर्णा ने लोगों पर धौंस जमाकर उनसे करोड़ों ठगे

ठगी के पैसों से खरीदे सोने के बिस्कुट

ये लोग उन लोगों से लाखों रुपए वसूल लेते थे और फाइल को वीजा के लिए एंबेसी में लगाने का झांसा दे देते थे और उसके बाद वह उन्हें विदेश भेजना तो दूर उनका फोन तक नहीं उठाते थे। जब लोग बहुत परेशान होने लगे तो उनकी ठगी के शिकार कई लोग थाने जा पहुंचे। लिहाजा करीब 25 मुकदमें इनके खिलाफ दर्ज हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के पैसे से आरोपी महिला ने आधा किलो सोने के बिस्कुट खरीदे हुए थे। उससे 100-100 ग्राम के बिस्कुट बरामद हुए हैं। सात लाख रुपए नकद व फोर्ड इको स्पोर्ट कार भी बरामद हुई है। अब पुलिस उनके बैंक अकाउंट और प्रॉपर्टी का पता लगाने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि पैसों की रिकवरी के लिए आरोपियों की पॉपर्टी को अटैच करवाया जाएगा, जिससे पीड़ित लोगों को इंसाफ मिल सके।

एडमिशन और इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगी

डेराबस्सी की एक महिला ने आरोप लगाए थे उसने अपने पति का नाम ईएस जोसफ बताकर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के एक निजी स्कूल में एडमिशन दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 16 लाख की ठगी की थी। वही, वह एडवोकेट होने की धमकी देकर कोर्ट में झूठा मुकदमा चलाने की धमकी देती थी। वही लोगों पर रौब जमाने के लिए लग्जरी कारों का प्रयोग करती थी। पुलिस ने अब मां-बेटे को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान मामले में शामिल कईं और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp