Divya Murder Update: दिव्या की लाश ठिकाने लगाने वाला बलराज बैंकॉक भागने की फिराक में यहां से पकड़ा गया, CCTV में नज़र आया था चोटीवाला

Divya Murder Update: दिव्या की लाश ठिकाने लगाने वाला फरार आरोपी बलराज बैंकॉक भागने की फिराक में कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा गया।

दिव्या मर्डर केस में फरार चल रहा आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार

दिव्या मर्डर केस में फरार चल रहा आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार

12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 9:30 AM)

follow google news

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update: 2 जनवरी को गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के सिलसिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस हत्याकांड में कत्ल के आरोपी अभिजीत का साथी बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बलराज और रवि को पुलिस दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाने के इल्जाम में तलाश कर रही थी। 

दिव्या मर्डर केस में आरोपी अभिजीत सिंह का साथी बलराज कोलकाता से गिरफ्तार

बलराज ने ही BMW कार समेत लाश छुपाई 

बलराज ही वो शख्स था जो उस रात दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को BMW कार की डिग्गी में लेकर होटल से भागा था और कार को पंजाब के पटियाला के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया था। इस काम में उसका साथ दिया था रवि बांगा ने। इसकी गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को उम्मीद हो गई है कि दिव्या पाहुजा केस को सुलझाने में काफी मदद मिल जाएगी। क्योंकि अब बलराज के जरिए उस ठिकाने का पता जान सकेंगे जहां दिव्या पाहुजा की लाश को छुपाया गया या ठिकाने लगाया गया। 

मोहाली का रहने वाली बलराज कोलकाता से गिरफ्तार

असल में हत्याकांड में बराबर के भागीदार बन गए बलराज गिल को क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। मोहली का रहने वाला बलराज दिव्या हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अब दिव्या की लाश को बरामद किया जा सकता है। गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम और एसआईटी को संभाल रहे वरुण दहिया के मुताबिक बलराज की गिरफ्तारी पक्की हो चुकी है। हालांकि पुलिस एसीपी के मुताबिक रवि बांगा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। 

मोहाली का रहने वाला बलराज उस रात सीसीटीवी में नज़र आया था

अभिजीत ने बलराज को सौंपी थी गाड़ी की चाबी

इसी साल की शुरूआत यानी 2 जनवरी को गुरुग्राम के The City Point होटल के रुम नंबर 111 में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। इल्जाम है कि इस वारदात को होटल मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया। और खुलासा यही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए ही अभिजीत सिंह ने बलराज गिल को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था। उसने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए सौंपा था और इसके लिए उसने अपनी BMW कार भी उसके हवाले कर दी थी। 

50 हजार का रखा गया था इनाम

पुलिस के मुताबिक बलराज की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी और 50-50 हजार के इनाम का ऐलान भी कर दिया था। साथ ही पुलिस ने ये भी ऐलान किया था कि दिव्या के शव के बारे में बताने वाले को भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पुलिस को पूरी उम्मीद थी कि पंजाब से फरार हुए बलराज और रवि दोनों ही देश से बाहर भागने की कोशिश जरूर करेंगे। इसके लिए पुलिस ने देश के तमाम एयरपोर्ट पर पहले से ही अलर्ट कर रखा था। मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार

दिव्या मर्डर मामले में बलराज का साथी रवि अब भी फरार

बलराज से हुई ये भारी चूक

2 जनवरी की रात से फरार बलराज का पकड़ा जाना ही अपने आप में पुलिस की कामयाबी है लेकिन बलराज की इस एक चूक ने उसे कानून के शिकंजे में फंसा दिया। दरअसल बलराज अभी तक सड़क के रास्ते भाग रहा था। तब तक वो पुलिस के हाथ में नहीं आया। बल्कि ये कहा जाए कि सड़क के रास्ते भागने की वजह से पुलिस को उस तक पहुँचने में वक्त लग रहा था। लेकिन उसकी गलती ये हो गई कि बलराज बैंकॉक भागने की गरज से कोलकाता एयरपोर्ट पहुँच गया। जिससे उसकी पहचान हो गई और वो पकड़ा गया। पुलिस बलराज गिल से हत्याकांड को लेकर पूछताछ में जुटी है।

तीन पहले ही हो चुके गिरफ्तार

इससे पहले, CCTV की मदद से हत्या में शामिल पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अभिजीत, हेमराज और ओम प्रकाश. पुलिस ने अभिजीत की दूसरी कथित गर्लफ्रेंड मेघा को भी गिरफ्तार किया था।  गर्लफ्रेंड मेघा पर दिव्या का फोन, डॉक्यूमेंट और हत्या में इस्तेमाल हथियार को छुपाने और नष्ट करने का आरोप लगा है। ये जानकारी खुद मेघा ने गुरुग्राम पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वो सरकारी गवाह बनना चाहती है। मेघा कथित तौर पर वारदात के वक्त होटल में ही मौजूद थी। 

    follow google newsfollow whatsapp