250 किलोमीटर के रूट के बीच में आरोपियों ने दिव्या की लाश को लगाया ठिकाने!

Model Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद पुलिस को अब तक लाश नहीं मिली है।

Model Divya Pahuja Murdered

Model Divya Pahuja Murdered

05 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 5 2024 2:25 PM)

follow google news

Model Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद पुलिस को अब तक लाश नहीं मिली है। गुरुग्राम से पटियाला की दूरी करीब 250 किलोमीटर है, वहां तक कार से पहुंचने में करीब पांच घंटे का समय लगता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी रूट पर शायद आरोपियों ने दिव्या की लाश कहीं ठिकाने लगाई है।

पुलिस ने जब BMW कार की जांच की, उसे खोलकर देखा तो उसमें दिव्या की लाश फिलहाल बरामद नहीं हुई। ऐसे में सवाल ये है कि उसकी लाश आखिर कहां ठिकाने लगाई गई?

Model Divya Pahuja Murdered: पुलिस ने दिव्या पाहुजा की हत्या के सिलसिले में सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह के साथ उसके साथी ओमप्रकाश और हेमराज को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम में जैसे ही मॉडल के मर्डर का किस्सा उजागर हुआ तो हरियाणा पुलिस फौरन हरकत में आ गई। तीन लोगों को गिरफ्तार किया और तफ्तीश को आगे बढ़ा दिया। मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर में रहती थी और आरोप यही है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया और फिर तीनों ने ही मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये तक खर्च कर डाले। खुलासा 
यही हुआ है कि 2 जनवरी की रात दिव्या पाहुजा की हत्या हुई थी। फिर उसकी लाश को अभिजीत की नीले रंग की BMW कार DD03K240की डिग्गी में डालकर मौके से फरार हो गए थे । हालांकि ये वारदात सीसीटीवी के कैमरों में कैद हो गई। अभिजीत ने बताया कि उसने दिव्या से मोबाइल से उन तस्ववीरों को हटाने को कहा था लेकिन उसने न तो तस्वीर हटाई और न ही अपने फोन का पासवर्ड साझा किया। बल्कि इस बात को लेकर दोनों में खासी लड़ाई तक हुई। बस इसी गुस्से में उसे गोली मार दी।

दिव्या पाहुजा के परिवार के लोगों का इल्जाम है कि दिव्या दरअसल गैंग्स्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर की मुख्य गवाह थी। लिहाजा दिव्या की हत्या के पीछे गैंग्स्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंग्स्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ हो सकता है। असल में दिव्या के घरवालों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की जांच जारी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp