Mizoram : 1.27 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार, आरोपी त्रिपुरा के रहने वाले

आबकारी और स्वापक विभाग के अधिकारियों ने यहां खटला इलाके से 1.27 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक लाख मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया।

Mizoram Drugs Recovered

Mizoram Drugs Recovered

26 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 26 2023 9:40 AM)

follow google news

Mizoram Drugs Recovered : आबकारी और स्वापक विभाग के अधिकारियों ने यहां खटला इलाके से 1.27 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक लाख मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। ये पता लगाया जा रहा है कि प्रतिबंधित दवा इन्हें किसने और कितने रुपए में दी? 

आगे ये लोग इनको किन-किन लोगों को बेचने वाले थे? पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये गैंग कब से इन चीजों में एक्टिव हैं?

पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित दवाओं के परिवहन के लिए इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर विभाग के कर्मियों ने दो आरोपियों के पास से मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी त्रिपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 

 

    follow google newsfollow whatsapp