मिजोरम में ड्रग सिंडिकेट पर शिकंजा, 68.41 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

Mizoram: मिजोरम में दो- दो अलग-अलग अभियानों के तहत 68.41 करोड़ रूपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 2:20 PM)

follow google news

Mizoram Crackdown: मिजोरम में दो- दो अलग-अलग अभियानों के तहत 68.41 करोड़ रूपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। असम राइफल्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। असम राइफल्स के जवानों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सियाहा जिले के बुआलपुई गांव में छापा मारा और 225 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया।

68.41 करोड़ रूपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त 

असम राइफल्स ने जानकारी दी कि बुधवार को जब्त किए गए नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत 1.75 करोड़ रुपये है। इसके संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पतिवार को एक अन्य ऑपरेशन में जवानों ने चम्फाई जिले के ज़ोखावथर-मेलबुक रोड से 22.2 किलोग्राम वजन वाले मेथामेफ्टामाइन गोलियों के 20 पैकेट जब्त किए गए।

मेथामेफ्टामाइन गोलियों के 20 पैकेट जब्त

पुलिस अफसरों के मुताबिक इस भारी मात्रा में जब्त की गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 66.66 करोड़ रुपये है। कानूनी कार्यवाही के लिए उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया। असम राइफल्स ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp