Delhi Crime: देश की राजधानी में ऐसा लगता है इन दिनों मनचलों की मनमानी चल रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद एक फाइव स्टार होटल में मंगलवार की देर शाम एक महिला के साथ जो कुछ हुआ उसे सुनकर महिलाओं और लड़कियों को सिहरन हो सकती है। यहां एक महिला से बदसलूकी की वारदात हुई। और ये बदसलूकी किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक फाइव स्टार होटल में चलने वाले क्लब के मालिक ने अपने बाउंसर के साथ मिलकर की।
दिल्ली के Five Star होटल में महिला के साथ बदसलूकी, क्लब के मालिक के इशारे पर बाउंसर ने की ये शर्मनाक हरकत
Delhi Crime : दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में एक महिलाके साथ बदसलूकी का मामला सामने आया। आरोप है कि महिला और उसके दोस्तों के साथ क्लब के मालिक के इशारे पर बाउंसरों ने मारपीट की। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
ADVERTISEMENT
29 May 2024 (अपडेटेड: May 29 2024 10:37 AM)
महिला ने की PCR Call
ADVERTISEMENT
किस्सा मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे का बताया जा रहा है जब पीसीआर कॉल हुई थी। कॉल पर महिला ने पुलिस को बताया कि फाइव स्टार होटल में उसके साथ बदसलूकी हुई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने फौरन ही महिला का बयान दर्ज किया। महिला ने शिकायत की है कि क्लब के मालिक गिरीश नाम के शख्स ने उसके साथ मारपीट की और उसके दोस्तों के साथ भी बुरा बर्ताव किया किया। क्लब में आए महिला के दोस्तों को भी कथित तौर पर क्लब के बाउंसर ने पीटा।
और दर्ज हुई FIR
पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है। पुलिस क्लब के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। महिला के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 323, 354, 341, 506, 509, 34 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT