Mirzapur: आग लगाकर पुलिस चौकी में घुसा वॉचमैन, महिला से छेड़खानी का लगा था आरोप

विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी परिसर में एक चौकीदार ने चौकी प्रभारी के सामने खुद को आग लगा ली.

चौकीदार ने चौकी प्रभारी के सामने खुद को आग लगा ली

चौकीदार ने चौकी प्रभारी के सामने खुद को आग लगा ली

02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 5:55 PM)

follow google news

Up Crime News: यूपी के मिर्ज़ापुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी परिसर में एक चौकीदार ने चौकी प्रभारी के सामने खुद को आग लगा ली. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक चौकीदार बुरी तरह झुलस चुका था. उसे तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी सुरेश उर्फ संतोष (42) गैपुरा चौकी पर चौकीदार है. उस पर एक युवक ने आरोप लगाया था कि सुरेश उसकी मां को परेशान करता है. इसको लेकर गैपुरा चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाया था. बातचीत और सुलह के बाद चौकीदार महिला का आधार कार्ड लेने उसके घर गया.

गैपुरा पुलिस चौकी पर जब चौकीदार लौटा तो उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी. इससे पहले कि चौकी में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, चौकीदार ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस जला ली. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे चौकीदार को आनन-फानन मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. मंडलीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया.

सूचना पाकर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा मंडलीय अस्पताल पहुंचे. सीओ सिटी परमानंद कुशवाह ने बताया कि एक गांव निवासी युवक ने पुलिस चौकी में शिकायत दी थी. आरोप था कि गैपुरा चौकी का चौकीदार उसकी मां को परेशान करता है। कॉल करता है. मिलने के लिए बुलाता है. न मिलने पर जान से मारने की धमकी देता है.

मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया था। सुलह समझौते के बाद महिला ने बताया कि उसका आधार कार्ड सुरेश के पास है. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने उससे आधार कार्ड लाने को कहा। आधार कार्ड लाते समय सुरेश ने चौकी के बाहर आग जलाई और चौकी के अंदर चला गया। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

    follow google newsfollow whatsapp