Rakhi Sawant and Mika Singh Kissing Case: बॉलीवुड गायक मिका सिंह (Mika Singh) ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) द्वारा उनके खिलाफ 17 साल पहले दर्ज कराए गए FIR को रद्द करने की मांग की है.
Rakhi Sawant: मीका सिंह ने जब भरी महफिल में कर दिया था राखी सावंत को KISS, अब 17 साल बाद रखी ने केस लिया वापस
Rakhi Sawant and Mika Singh Kissing Case: मीका सिंह ने जब भरी महफिल में कर दिया था राखी सावंत को KISS, अब 17 साल बाद रखी ने केस लिया वापस
ADVERTISEMENT
Rakhi Sawant and Mika Singh Kissing Case
10 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 10 2023 4:36 PM)
जस्टिस एएस गडकरी और पीडी नाइक की पीठ के समक्ष सावंत की सहमति से रद्द करने की मांग वाली याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए आई.
ADVERTISEMENT
सावंत के वकील आयुष पासबोला ने अदालत को बताया कि FIR को रद्द करने के लिए सहमति देने वाला सावंत का हलफनामा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग में गुम हो गया था और इसलिए उसका पता नहीं लगाया जा सका. पीठ ने इसके बाद उन्हें अगले सप्ताह तक नया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया.
मिका सिंह की वकील ने कहा कि मामला पिछले 17 साल से अधर में पड़ा है और हालांकि सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है, आरोप तय किए जाने बाकी हैं. "सिंह और सावंत ने आपसी मनमुटाव को खत्म कर दिया है और अब दोस्त हैं और इसलिए अपने मुद्दों को सुलझा लिया है.
सावंत का हलफनामा जो खो गया है, उसमें कहा गया है कि वह दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है, इसलिए उन्हें उनके द्वारा दर्ज की गई FIR को रद्द करने पर कोई आपत्ति नहीं है.
2006 में, अपने जन्मदिन की पार्टी में, सिंह ने कैमरों के सामने सावंत को उसकी सहमति के बिना जबरन चूमा था उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी को अपने चेहरे पर केक नहीं लगाने के लिए कहा था, लेकिन जब राखी ने वैसे भी ऐसा किया तो उन्होंने जबरदस्ती किस करके उन्हें 'सबक सिखाने' का फैसला किया. मीका को सावंत द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT