महाराष्ट्र में प्रेमिका की हत्या के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

महाराष्ट्र में प्रेमिका की हत्या के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

CrimeTak

06 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

महाराष्ट्र में पुणे शहर के भोसारी इलाके में अपनी 28-वर्षीया प्रेमिका की हत्या के आरोप में शनिवार को 30-वर्षीय एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पिंपरी चिंचवड़ टाउनशिप में एक वेब पोर्टल के लिए काम करने वाले आरोपी पत्रकार ने अगस्त में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था।

हालांकि, जांच से पता चला कि आरोपी ने ही पुणे जिले के भोर तालुका के पास महिला की हत्या की थी और उसके शव को ठिकाने लगा दिया था।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp