...जब 6 साल का बच्चा ज़िप लाइन से गिर गया, देखें वीडियो

Mexico Zipline Viral Video: मैक्सिको में भयानक हादसा हो सकता था, लेकिन टल गया?

Mexico Zipline Viral Video

Mexico Zipline Viral Video

04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 10:27 AM)

follow google news

Mexico: मैक्सिको में भयानक हादसा हो सकता था, लेकिन टल गया? यहां मनोरंजन पार्क में एक 6 साल का बच्चा ज़िप लाइन से गिर गया। भगवान की माया देखिए, बच्चा बच गया।

ये घटना 25 जून की की है। बताया जाता है कि बच्चा अपने पिता के साथ यात्रा पर था। वहां वो जिप लाइन पर था। अचानक जिपलाइक का एक तार टूट गया, जिससे ये बच्चा करीब 12 मीटर की ऊंचाई से गिर गया।

बच्चा सीधे नीचे मौजूद नदी में गिर गया। बच्चा का नाम सीज़र मोरेनो है। वो 6 साल का है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना को जब मोरेना के परिवार वाले कैमरे में कैद कर रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हो गया।

Mexico Zipline Viral Video: तुरंत आसपास मौजूद एक व्यक्ति ने झील में छलांग लगा कर बच्चे को बचा दिया। मोरेनो के परिवार के कुछ सदस्य भी उसे बचाने के लिए झील में कूद गए थे, लेकिन इससे पहले ही सतर्क व्यक्ति ने उसे बचा लिया।

    follow google newsfollow whatsapp