Mexico Jail Attack: मेक्सिको और माफिया (Mafia) एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। मेक्सिको से जब भी किसी वारदात (Crime) का जिक्र होता है तो उसमें वहां के माफिया का अक्स नज़र आता है। सबसे ताजा वाकया मेक्सिको के सूदाद युवारेज़ शहर से सामने आया है जहां रविवार को एक जेल (Jail) पर हमला हुआ और बख्तरबंद गाड़ियों पर सवार होकर आए हमलावरों ने देखते ही देखते 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
मेक्सिको में जेल पर हथियारबंद बदमाशों का हमला, बख़्तरबंद गाड़ियों पर आए थे बंदूकबाज़
Mexico Jail Attack: मेक्सिको में हथियारबंद बदमाशों ने एक जेल पर धावा बोला जिससे 14 लोग मारे गए जबकि 24 क़ैदी अफरा तफरी का फायदा उठाकर जेल से बाहर भाग निकले
ADVERTISEMENT
03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
इस हमले का जो सबसे बड़ा असर देखने को मिला वो ये था कि हमले के दौरान जेल में मची अफरा तफरी का फायदा उठाकर दो दर्जन कैदी जेल से भाग खड़े हुए। ये हमला रविवार की सुबह हुआ। एक बख्तरबंद गाड़ी पर सवार होकर आए हमलावरों ने जेल पर बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
ADVERTISEMENT
इससे जेल की सुरक्षा में तैनात 10 सुरक्षा कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार कैदी भी इस हमले में मारे गए। ये हमला सुबह सात बजे के आस पास हुआ। कुछ बख्तरबंद गाड़ियां जेल के मेन गेट पर पहुँची। और उन गाड़ियों में सवार बंदूकधारियों ने सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
Mexico Jail Attack: चिहूआहुआ के स्टेट प्रोसीक्यूटर की तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक हमलावरों ने जेल पर हमला करने से पहले जेल की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगरपालिका पुलिस पर फायरिंग की थी।
इसके बाद हमलावरों ने जेल के बाहर सुरक्षा एजेंटों के एक ग्रुप को निशाना बना लिया। इस फायरिंग में उन लोगों को भी गोलियां लग गई जो जेल में बंद कैदियों के रिश्तेदार थे और जेल परिसर में नए साल की छुट्टियों का इंतजार कर रहे थे।
इस फायरिंग की वजह से वहां अफरा तफरी मच गई। और गोलीबारी में 13 सुरक्षा कर्मियों के साथ साथ 24 से ज़्यादा कैदी घायल भी हो गए। एक बयान के मुताबिक इस हमले के बाद मेक्सिको के सुरक्षा बल और राज्य पुलिस ने मिलकर एक बार फिर जेल को अपने नियंत्रण में ले लिया।
Mexico Crime: इस अचानक हुई फायरिंग का सबसे बड़ा असर तो ये हुआ कि जेल के भीतर कैदियों में ही झड़प शुरू हो गई। जिससे जेल के भीतर एक अजीब सी अफरा तफरी मच गई। असल में ये लड़ाई जेल के एक बैंड ग्रुप और ड्रग कार्टेल के कैदियों के बीच हुई। इस लड़ाई की वजह से 13 कैदी भी घायल हो गए।
सरकारी बयान के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो सका कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया वो कैदी हैं या हथियारबंद।
वैसे युवारेज की जेल में हमले या बवाल का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसी शहर की जेल में अगस्त के महीने में भी दंगा हुआ था जिसमें करीब 11 कैदी मारे गए थे। और अभी तक उस दंगे की वजह का कोई खुलासा जेल अधिकारी नहीं कर सके हैं।
ADVERTISEMENT