शादी से पहले पति ने छुपाई AIDS की बात, पत्‍नी को HIV Positive कर हुआ फरार

Merrut News: मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी के परिवार वालों ने पति पर आरोप लगाया है कि पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव (HIV+) एड्स से पीड़ित था

Crime News

Crime News

09 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 9 2023 11:35 AM)

follow google news

Merrut News: मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी के परिवार वालों ने पति पर आरोप लगाया है कि पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव (HIV+) एड्स से पीड़ित था और उसने बीमारी छिपाकर धोखे से शादी कर ली और अब पति से पत्नी को भी एचआईवी बीमारी हो गई है. जब उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई तो उसने उसे उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया. पत्नी के परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पत्‍नी को Positive कर हुआ फरार

दरअसल, मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का है, जहां एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी 2021 में जानी थाना क्षेत्र के एक युवक से की थी, बताया जा रहा है कि पिता ने बेटी की शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन - ससुराल वालों को दहेज से कोई पैसा नहीं मिल सका. वह खुश नहीं थी और लगातार अधिक दहेज की मांग करती थी. इस बीच, लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पति एड्स से पीड़ित था और उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और कुछ महीनों के बाद लड़की को भी अपने पति से एड्स हो गया. जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो ससुराल वालों ने उसे पीटा और परिवार के लोग उसके मायके चले गए. बेटी का इलाज शुरू किया और जब उसके खून की जांच की गई तो पता चला कि बेटी को एचआईवी एड्स है, इसके बाद पूरा मामला सामने आया, आपकी पत्नी को भी एक्सपायर्ड दवाएं दी गईं.

आरोप है कि 28-2-23 को पति अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ गया. इस मामले में पुलिस ने पति, ससुर, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले में मेरठ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते पल्लवपुरम थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. यह मामला महिला के पिता ने दर्ज कराया है जिसमें कई आरोप हैं जिनमें से एक आरोप यह भी है कि उसका पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव था जिसे उसने छुपाया था, इस संबंध में पल्लवपुरम थाने में मामला दर्ज किया गया है. की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp