Medical Student Jump: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज़ क़िस्सा सामने आया, जब यहां एक मेडिकल (Medical) की छात्रा (Student) ने अपने ही कॉलेज (College) की छत से छलांग (Jump) लगा दी। छात्रा के छत से छलांग लगाने वाला वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा छत के किनारे खड़ी दिख रही और देखते ही वो हाथ ऊपर करके छलांग लगा देती है।
मेडिकल छात्रा ने कॉलेज की 60 फुट ऊंची छत से लगाई छलांग, इस वजह से बच गई उसकी जान
Meerut News: मेरठ में सुभारती मेडिकल (Medical) यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली BDS की छात्रा (Student) ने 60 फुट ऊंची छत से छलांग लगा दी। गंभीर रुप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
20 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
बताया जा रहा है कि मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में BDS के दूसरे वर्ष की छात्रा ने बुधवार की शाम उस वक़्त छलांग लगाई जब वो मोबाइल पर बात करते हुए छत पर दिखाई दे रही थी। छात्रा के साथ पढ़ने वाली दूसरी छात्राओं का कहना है कि वो मोबाइल पर बात करते हुए ये बात कहती सुनी गई कि मौसम अच्छा है लिहाजा वो छत पर जाकर सेल्फी लेना चाहती है। लेकिन जैसे ही छात्रा छत की मुंडेर पर पहुँची तो नीचे खड़ी दूसरी छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
Student Jump From Fourth Floor: ताजा खुलासा यही है कि छात्रा गंभीर रुप से घायल है उसकी रीड़ की हड्डी में चोट आई है जबकि उसका एक पैर की हड्डी टूट गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह छात्रा ने छलांग लगाई थी वो जमीन कच्ची थी और वहां अच्छी खासी घास थी, जिससे उसे चोट लगी लेकिन उसकी जान बच गई।
इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुलवाई। पुलिस की तफ्तीश में ये बात खुली है कि छात्रा ने गुस्से और डिप्रेशन की हालत में ऐसा कदम उठाया। माना जा रहा है कि ये कदम उसने अपनी निजी कारणों से उठाया। पुलिस का अंदाज़ा है कि मोबाइल पर वो अपने दोस्त से बात कर रही थी और शायद दोस्त के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ। उसी के बाद छात्रा ने छत से कूदने का इरादा किया।
Meerut Police: फिलहाल पुलिस छात्रा के मोबाइल फोन की तलाशी ले रही है और उसके पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। इसी बीच छात्रा के घरवालों से भी पुलिस ने बयान ले लिए हैं। हालांकि इस घटना के बाद भी छात्रा के घरवालों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। इसलिए पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।
ADVERTISEMENT