Medanta hospital in Gurgaon gets hoax bomb threat : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के चर्चित हॉस्पिटल मेदांता में बम होने की सूचना अफवाह निकली। 24 मार्च की दोपहर में किसी ने फोन पर बम होने की सूचना दी थी। सूचना की गंभीरता है को देखते हुए पुलिस ने पूरे अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बम होने की फर्जी खबर, पुलिस ने दर्ज की FIR
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बम की फर्जी अफवाह से मचा हड़कंप medanta bomb hoax call
ADVERTISEMENT
25 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
गुरुग्राम के स्थानीय मेदांता अस्पताल में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति ने फोन कॉल कर बम होने की फर्जी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि अस्पताल परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि मेदांता- द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ संजीव गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फोन कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। शिकायत के अनुसार, फर्जी कॉल के कारण अस्पताल में डर और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा है।
गुप्ता ने शिकायत में कहा, “कॉल करने वाले ने कहा कि अस्पताल पर आतंकी हमला हो सकता है और वहां एक बम रखा गया है। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया।”
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 336 और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “हमने नंबर को सर्विलांस पर रखा है और आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।”
ADVERTISEMENT