UP CRIME: पुलिस को चकमा देकर कैदियों के फरार होने के अनगिनत किस्से सुने होंगे, लेकिन जो किस्सा मथुरा से सामने आया है, वैसा इससे पहले न तो किसी ने सुना होगा और न ही किसी ने देखा होगा।
पुलिसवालों के सामने से बीवी स्कूटी पर बिठाकर कैदी लेकर हुई फरार
Mathura News: एक शातिर कैदी की बीवी पुलिसवालों को चकमा देकर अपने पति को स्कूटी पर बिठाकर हो गई फरार।
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 1:00 PM)
शातिर कैदी हुआ फरार
ADVERTISEMENT
बीते मंगलवार को मथुरा के जिला कारागार से एक कैदी अनिल उर्फ टिंकल को पेशी के लिए पलवल कोर्ट में लाया गया था। उस शातिर की बीवी ने होडल में पुलिस को ऐसा चकमा दिया कि पुलिस देखती रह गई और वो अपने पति को स्कूटी में बिठाकर वहां से फरार हो गई।
तीनों पुलिसवाले हुए सस्पेंड
इस बात के खुलासे के बाद एसएसपी के आदेश बाद तीन पुलिसवालों के खिलाफ होडल थाने में लापरवाही और अपराधी को भगाने के आरोप का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। एसएसपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया। अब पुलिस उस शातिर अपराधी टिंकल और उसकी बीवी की तलाश कर रही है।
संगीन मामले दर्ज हैं कैदी पर
पलवल के हसनपुर में भिडुकी का रहने वाला टिकंल धोखाधड़ी के मामले में साल 2023 की अप्रैल से ही मथुरा की जिला जेल में बंद था। टिंकल के खिलाफ कई संगीन मामलों में भी मुकदमा दर्ज है जिसमें जानलेवा हमले जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह 10 बजे मथुरा पुलिस लाइन में तैनात हेडकांस्टेबल ज्ञान सिंह, कांस्टेबल विवेकानंद और दिलीप कैदी टिंकल को लेकर पलवल कोर्ट में पेशी पर गए थे। पेशी के बाद लौटते वक्त तीनों पुलिसवाले अनिल को पलवल से होडल तक टेंपो में लेकर गए।
होटल में बीवी से मिलने की इजाजत मांगी
होडल में चारो टेंपो से उतर गए। उसके बाद वो लोग बस का इंतजार करने लगे। इसी बीच अनिल की बीवी बस अड्डे पर अपनी स्कूटी से वहां पहुँची। तब अनिल ने पुलिसवालों से सामने के होटल में अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी। पुलिसवालों ने कहा कि सामने का ही मामला है लिहाजा पति पत्नी को वहां मिलने की इजाजत दे दी। अनिल को उसकी पत्नी के साथ होटल में भेजकर पुलिसवाले वहीं होटल के बाहर पहरा देने लगे। ये वाकया शाम के चार बजे का है। करीब एक घंटे के बाद अनिल और उसकी बीवी होटल से तेजी से बाहर निकले और अनिल की बीवी ने स्कूटी स्टार्ट की। पत्नी के स्कूटी स्टार्ट करने के फौरन बाद अनिल उस पर बैठा और पुलिसवालों केसामने से ही फुर्र हो गया।
स्कूटी से हो गई फुर्र
पुलिसवाले स्कूटी को पकड़ने के लिएदौड़े भी लेकिन तब तक इतनी देर हो गई थी कि अनिल और उसकी बीवी स्कूटी लेकर भीड़ से होते हुए भीड़ का हिस्सा हो गए। अपराधी के हाथ से निकल जाने के बाद पुलिसवाले खाली हाथ शाम को मथुरा पहुँचे और इस वाकये की इत्तेला जेल अधिकारियों और थाने में दी। यहां तक कि पुलिसवालों ने अनिल और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया। लेकिन जैसे ही ये मामला एसएसपी के सामने पहुँचा, एसएसपी ने बिना देरी किए तीनों को पहले सस्पेंड किया और फिर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया।
ADVERTISEMENT