Mathura Murder: पुलिस के सामने पत्नी के माथे पर मारी गोली, हुई मौत

Mathura Murder: मथुरा में पति ने बंदूक (Gunshot) की गोली से की अपनी पत्नी की हत्या (Murder). दोनों के बीच झगड़े ने ले ली जान(Death)

Crime News

Crime News

15 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Mathura Crime News: मथुरा (Mathura) से हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day Murder) पर पति ने पत्नी को मौत का तोहफा दिया. पुलिस की मौजूदगी में आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस को आरोपी की तलाश है. कुछ महीने पहले मृतक महिला गांव के ही रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई थी. कुछ महीने बाद लौटी महिला ने पड़ोसियों पर रेप करने का आरोप भी लगाया. इस मामले में पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ रेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. जिसके बाद महिला अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को फोन किया.

Mathura Murder News|Social Media

Mathura Crime News: महिला पुलिस कर्मियों से बातचीत कर रही थी. इसके बाद महिला अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ चलने को हुई तो पति ने घर के कपड़े रह जाने की बात कहकर उसको आवाज लगाई. पत्नी आवाज सुनकर घर के अंदर गई. इसके बाद उसके पति ने बंदूक से सीधा उसके सिर पर गोली मारी. लोगी लगते ही महिला वहीं मर गई. मौके पर मौजुद पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया. 

    follow google newsfollow whatsapp