Gangster News: अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर पटियाला में दर्ज मामले के तहत गैंगस्टर संपत नेहरा को पटियाला पुलिस ने रिमांड पर लिया है. गैंगस्टर संपत नेहरा को शनिवार देर शाम कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. सीआईए स्टाफ ने उसे वर्ष 2022 में पसियाना थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया है।
गोगामेड़ी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, पटियाला पुलिस के रिमांड पर गैंगस्टर संपत नेहरा
Gangster News: अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर पटियाला में दर्ज मामले के तहत गैंगस्टर संपत नेहरा को पटियाला पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
17 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 17 2023 5:55 PM)
कई राज्यों में मामले दर्ज हैं
ADVERTISEMENT
संपत नेहरा गैंग के सदस्य गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करने वाले गैंगस्टर संपत नेहरा के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. पिछले एक साल के दौरान पटियाला पुलिस ने विभिन्न मामलों में संपत मेहरा गिरोह से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिछले 6 महीनों के दौरान पटियाला पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से करीब चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए थे.
पुलिस ने उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है
पूछताछ में पता चला कि ये सभी अवैध हथियार संपत नेहरा की मदद से उपलब्ध कराए गए थे, जिन्हें पंजाब के अन्य गैंगस्टरों को सप्लाई किया गया था.
इस संबंध में पूछताछ के लिए पटियाला पुलिस ने संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। कोर्ट में पेश करने के दौरान संपत नेहरा को भारी पुलिस बल की सुरक्षा में विशेष बख्तरबंद पुलिस वाहन में पेश किया गया.
ADVERTISEMENT