केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, आसमान में छाया धुआं ही धुआं

कोटा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 5 किलोमीटर तक आसमान में छाया धुएं का गुब्बार massive fire brokes in a chemical factory at kota rajasthan

CrimeTak

24 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सिटी मॉल से कुछ दूरी पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल टीम पर मौके पर पहुंची है। फिलहाल दमकल टीम आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

आग बुझाने में लगी दमकल की 6 गाड़ियां

रिपोर्ट के मुताबिक आग को बुझाने के लिए कोटा के श्रीनाथपुरम सब्जी मंडी अग्निशमन केंद्र और अन्य जगहों से 6 टीम बुलाई गई है जो लगातार आग बुझाने में कड़ी मशक्कत कर रही है। वहीं आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इसके अलावा पुलिस ने एहतियात के तौर पर फैक्ट्री की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और आसपास के इलाके को खाली करवाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी आसपास की फैक्ट्रियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

आसमान में छाया धुंए का गुब्बार

आग की लपटें और धुआं इतना है कि कोटा शहर में करीब 5 किलोमीटर दूर से इसे आसमान में देखा जा सकता है, आग इंडस्ट्रियल एरिया में रोड़ नंबर 4 और 5 के बीच में बनी निंबार्क स्टेबलाइजर फैक्ट्री में लगी है जहां केमिकल का काम होता है। ये केमिकल फैक्ट्री 24 घंटे चलती है, आग ने एक छोटी सी जगह से उठकर कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, कर्मचारियों के मुताबिक सुबह 7:45 बजे लगी जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग में 7:55 बजे दी गई।

    follow google newsfollow whatsapp