Manish Sisodia: 'मनीष सिसोदिया को खूंखार क्रिमिनल के बीच नहीं रखा गया - तिहाड़ जेल

Manish Sisodia: आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच नहीं रखा गया है। ये कहना है तिहाड़ जेल प्रशासन का।

Manish Sisodia Tihar Jail

Manish Sisodia Tihar Jail

09 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 9 2023 9:51 AM)

follow google news

पंकज जैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Manish Sisodia: आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच नहीं रखा गया है। ये कहना है तिहाड़ जेल प्रशासन का। तिहाड़ जेल के मुताबिक,  'मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड रखा गया है। उन्हें सीजे-1 के वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंगस्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण बनाकर रखते हैं।'

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा था, 'आज मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षड़यंत्र के कारण जेल के भीतर है। उन्हें साजिश के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है। कोर्ट के आदेश से मनीष सिसोदिया को विपश्यना वाले सेल में रखा जाना था लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस तरह के खतरनाक क्रिमिनल्स के साथ क्यों रखा जा रहा है? '

इससे पहले कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया था। इससे पहले कुल 7 दिनों तक मनीष सिसोदिया सीबीआई रिमांड पर थे। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। इस दौरान कुछ अहम सबूत भी सीबीआई के हाथ लगे हैं।

Manish Sisodia: शराब नीति को लेकर सीबीआई पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया को कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। उनके Lockers को भी खंगाला गया था। उनके बैंक अकाउंट को चेक किया गया था।

 

    follow google newsfollow whatsapp