रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को देश की बड़ी जांच एजेंसी CBI ने गिरफ्तार किया। लेकिन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले करीब 8 घंटे तक सीबीआई के अफसर मनीष सिसोदिया से सवाल जवाब करते रहे। ये सवाल जवाब दिल्ली की आबकारी नीति और उसमें किए गए बदलावों को लेकर किए गए थे। और सवालों के जवाब में जब सीबीआई को संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो उन्होंने आगे की पूछताछ को कायम रखने की गरज से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
Manish Sisodia arrested: सबूतों से कराया CBI ने मनीष सिसोदिया का सामना, सवालों से कन्नी काटने में लगे हैं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री
Manish Sisodia arrested: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार की रात केंद्रीय जांच एजेंसी यानी CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। उससे पहले मनीष सिसोदिया से आठ घंटें की पूछताछ हुई लेकिन सीबीआई के सूत्रों के हवाले से कहा जा र
ADVERTISEMENT
सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे
27 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
सीबीआई के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया किसी भी सूरत में संतोष जनकर जवाब नहीं दे पा रहे ते। सीबीआई के हवाले से कहा गया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक तत्काल केस दर्ज किया गया था। क्योंकि मनीष सिसोदिया ही दिल्ली में आबकारी मंत्री का पदभार भी संभाल रहे हैं।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि दिल्ली के GNCTD के अलावा 14 अन्य लोगों की भी इस मामले में छानबीन की जा रही है। दरअसल साल 2021-22 की आबकारी नीति के लागू करने और उसमें अनियमतिता बरते जाने की शिकायत है। आरोप ये भी है कि इस नीति के तहत कुछ निजी लोगों को इसके तहत अतिरिक्त लाभ दिया गया है।
रविवार की सुबह 11 बजे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर पहुँचे थे। और उसके बाद दिल्ली की आबकारी नीति के नवीकरण और पुरानी नीति को हटाने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप के तहत मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर हर तरह के सवाल जवाब किए गए, जिसमें दिनेश अरोड़ा के इस मामले में शामिल होने संबंधित भी सवाल थे। दिनेश अरोड़ा वही शख्स है जिसे एफआईआर में नामजद किया गया है।
इस संबंध में सीबीआई ने सबूत के तौर पर उसके कई मैसेज और कई फोन कॉल के रिकार्ड को शामिल किया है। सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक मनीष सिसोदिया अब तक जांच में सहयोग करते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
इसके अलावा मनीष सिसोदिया उन खास बिंदुओं पर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं जो उनसे शराब नीति को लेकर पूछे जा रहे हैं। ये वो खास बिंदू हैं जिनके आधार पर ही भ्रष्टाचार का ये पूरा मामला तैयार हुआ है।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक मनीष सिसोदिया पूछताछ के दौरान इधर उधर की बातें कर रहे हैं जबकि उनसे सिर्फ खास और भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों के जवाब देने को कहा जा रहा है। सीबीआई के आधिकारियों ने बताया कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी इसलिए जरूरी हो गई थी क्योंकि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए उनसे गहन पूछताछ की जरूरत थी, और वो बिना गिरफ्तारी के मुमकिन नहीं थी।
सोमवार को मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया जाएगा और सीबीआई आगे की पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड लेने की गुहार लगाएगी। सीबीआई के अफसरों ने ये भी कहा कि मनीष सिसोदिया के चेहरे से नकाब हट चुका है। जो मनीष सिसोदिया अभी तक अपने खिलाफ लगे आरोपों को बेबुनियाद और बोगस बता रहे थे वो अब खुद ही अगले पांच छह महीनों तक जेल में रहने की बात करने लगे हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बहुत कुछ ऐसा जानते हैं जिससे इस भ्रष्टाचार के केस को सुलझाने में मदद मिल सकती है।
ADVERTISEMENT