संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जमानत अर्जी, कांग्रेस के नेता बने वकील
Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमानत अर्जी दाखिल की है।
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमानत अर्जी दाखिल की है
10 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 10 2023 11:15 AM)
Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमानत अर्जी दाखिल की है। इस जमानत अर्जी पर 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी के मामलों में कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की पत्नी का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है, लिहाजा उनकी जमानत अर्जी पर जल्द सुनवाई की जाए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी उनके वकील है, ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
इससे पहले हाईकोर्ट उनकी जमानत अर्जी खारिज कर चुका है। उधर, दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े लगभग सभी आरोपियों की लगभग 129 करोड़ रुपए मूल्य की संपदा प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अटैच कर दी है।
राउज एवेन्यू कोर्ट को ईडी ने बताया कि सिसोदिया, जोशी, मल्होत्रा और ढल की कुल अटैच की गई संपदा का मौजूदा बाजार मूल्य करीब सवा बावन करोड़ (52.24 करोड़) रुपए है। इसमें 44 करोड़ 29 लाख रुपए बैंक खातों में जमा हैं। मनीष सिसोदिया के बैंक खाते में 11 लाख 49 हजार रुपए और ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खाते में 16 करोड़ 45 लाख रुपए जमा हैं। अचल संपत्तियों में दो मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की हैं। राजेश जोशी का एक फ्लैट है और चेरियट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां और गौतम मल्होत्रा का एक फ्लैट भी शामिल है।
इस आबकारी नीति घोटाले में पिछला अटैचमेंट 76 करोड़ 54 लाख रुपए का हुआ था। उसमे विजय नायर, समीर महेंद्रू, अमित अरोड़ा और अरुण रामचंद्र पिल्लई और अन्य की चल अचल संपत्ति ईडी ने अटैच की थी।
कोर्ट को दिए प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे के मुताबिक, इस मामले में कम से कम 1934 करोड़ रुपए का तो घोटाला है। अभियोजन एजेंसी की ओर से पांच शिकायतों पर 12 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मामले में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा को अपने मामले में गिरफ्तार किया है। दिनेश की गिरफ्तारी के बाद ईडी के हत्थे 13 आरोपी चढ़े हैं।
अभी तो जांच चल ही रही है। यानी और भी सुराग आए सबूत मिलने के आसार बाकी हैं।
ADVERTISEMENT