Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी का बीजेपी दफ्तर घेराव का प्लान

Manish Sisodia: सीबीआई सोमवार यानी आज मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश करेगी। इस दौरान CBI अदालत से सिसोदिया को रिमांड पर लेने की दरख्वास्त करेगी। दोपहर बाद ये पेशी होगी।

AAP PARTY

AAP PARTY

27 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Manish Sisodia: सीबीआई सोमवार यानी आज मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश करेगी। इस दौरान CBI अदालत से सिसोदिया को रिमांड पर लेने की दरख्वास्त करेगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी का बीजेपी दफ्तर घेरने का प्लान है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। दिल्ली में आप दफ्तर, बीजेपी दफ्तर (दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ के समीप), दिल्ली बीजेपी दफ्तर(पंडित पंत मार्ग), सीबीआई मुख्यालय और राउज एवेन्यू कोर्ट के आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई है। कई रूट्स को बंद कर दिया गया है। इससे राजधानी में सुबह से ही आईटीओ, राजघाट, इंडिया गेट समेत कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

बताया जा रहा है कि यहां आप नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। शराब नीति को लेकर सीबीआई पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया को कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। उनके Lockers को भी खंगाला गया था। उनके बैंक अकाउंट को चेक किया गया था।

इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की कई बार मनीष सिसोदिया से फोन पर बात हुई थी और इसी वजह से वह शक के घेरे में आए। यह भी आरोप लगा कि उन्होंने इस दौरान कई फोन बदले।

Manish Sisodia Arrest: ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए पार्टी के लिए यह जोर का झटका है। खासकर तब जब 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को भी जेल में है। ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तारी के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार पूछताछ के लिए बुलाया था। ऐसा माना जा रहा था कि आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ। सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी से लेकर सरकार तक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसको लेकर सियासत भी हो रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp