कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 5 बजे भैरव घाट पर करा दिया गया। दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानपुर में जनसभा भी है। लिहाजा मामला ज्यादा तूल न पकड़े इस लिहाज से प्रशासन अभी हर बात परिवार की मानने को तैयार हो गया है। प्रशासन ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी को सीएम योगी से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है।
मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार हुआ, मामला ज्यादा तूल न पकड़े इस लिहाज से प्रशासन ने जल्दबाजी की
Manish Gupta's funeral took place, The administration hastened so that the matter does not get too hot.
ADVERTISEMENT
30 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
सुबह जब मनीष का शव अंतिम संस्कार के लिए उठाया गया तो पत्नी मीनाक्षी बेसुध हो गई। मीनाक्षी ने कहा, मेरे पति की हत्या की जांच एसआईटी से कराई जाए। वह आज मुख्यमंत्री योगी से मिलकर अपनी डिमांड रखेंगी। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोरखपुर के डीएम और एसएसपी मीनाक्षी को केस न दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।
ADVERTISEMENT