मणिपुर में गुस्साई भीड़ गांव पहुँची और फूंक दिया आरोपी का घर, पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

manipur women paraded naked: मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के वीडियो वायरल होने के बाद सो गुस्साए लोगों ने मुख्य आरोपी का घर ही फूंक दिया।

गुस्साई भीड़ ने मणिपुर में मुख्य आरोपी का घर जलाया

गुस्साई भीड़ ने मणिपुर में मुख्य आरोपी का घर जलाया

21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 9:25 AM)

follow google news

Manipur women paraded naked: मणिपुर पिछले 80 दिनों से सुलग रहा था लेकिन उसकी तरफ देश के बाकी हिस्सों की नज़र नहीं पड़ रही थी। कुछ एक मामलों को छोड़ दें तो मणिपुर की तरफ आमतौर पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा था। लेकिन बुधवार की शाम से जब से दो महिलाई को नग्न करके घुमाने और फिर उनके साथ बदतमीजी करते हुएलोगों का वीडियो वायरल क्या हुआ, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपने अपने हक का गुस्सा निकालने लगे। 

मणिपुर में गुस्से से भड़के लोग

इसी बीच मणिपुर से ही एक खबर ने सामने आकर पूरे देश को जता दिया कि अब ये गुस्सा कोई भयानक शक्ल अख्तियार करने वाला है। असल में मणिपुर में चेकमाई इलाके में गुस्साई भीड़ ने उस आरोपी का घर फूंक दिया जिसे महिलाओं के साथ दरिंदगी करने के मामले में मुख्य आरोपी बताया गया है। और अब घर फूंकने वाला वीडियो वायरल हो रहा। 

महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाला मुख्य आरोपी

भीड़ ने फूंका आरोपी का घर

बताया जा रहा है कि अचानक आई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया। सच कहा जाए तो मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई ज्यादती के बाद पूरे देश में गुस्सा उबल रहा है। इस बर्बरता ने देश के तमाम लोगों को गुस्से की रस्सी में जकड़ लिया है। लोग खुलकर महिलाओं के कसूरवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

पुलिस चला रही है सर्च ऑपरेशन

महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद जब ये खबर पूरे देश में फैल गई तो गुस्साए लोग थौबाल जिले के याइरीपोक गांव में इकट्ठा होने लगे। आरोपी उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। थोड़ी देर तक तो सब आपस में बात करते रहे और फिर देखते ही देखते सारे के सारे नारे लगाते हुए आरोपी हुइरेमदास मैतेई के घर को आग के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस के आला अफसरों ने मुख्य आरोपी के घर को जलाए जाने की पुष्टि की है। पुलिस के कहना है कि महिलाओं को नंगा घुमाने के मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें दिन रात हर उस जगह छापामारी कर रही हैं जहां उन्हें किसी आरोपी के छुपे होने की इत्तेला मिलती है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं और पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा क्योंकि वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान कर ली गई है। 

    follow google newsfollow whatsapp