नहीं थम रही मणिपुर हिंसा, क्यों जल रहा है पूर्वोत्तर का यह राज्य?

Manipur violence: मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश में हलचल मची हुई है

manipur violence kyu ho raha hai

manipur violence kyu ho raha hai

04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 12:29 PM)

follow google news

Manipur violence: मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश में हिंसा हो रही है. मैतेई समुदाय को एसटी में शामिल करने की मांग के खिलाफ जनजातीय समूहों द्वारा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके चलते प्रदेश के 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया है.

manipur violence kyu ho raha hai

मैतेई समुदाय को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर सेना और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती की गई है ताकि हिंसा वाली स्थिति पर काबू पाया जा सके. स्थानीय प्रशासन ने 3-4 मई की दरमियानी रात को सेना को बुलाया जिसके बाद राज्य पुलिस के साथ सेना और असम राइफल्स के जवानों ने सुरक्षित कर्फ्यू लगाने के लिए कार्यवाही की। धरने को नियंत्रण में रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है और ग्रामीणों को हिंसा वाले जगहों से दूर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

छात्रों के एक संगठन ने मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करने की मांग करते हुए आदिवासी एकता मार्च बुलाया था, जिसमें हिंसा की घटनाएं भड़क गईं। चुराचांदपुर में तनाव के बीच भीड़ ने घरों में तोड़फोड़ की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैली में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया था और इस दौरान तोरबंग इलाके में आदिवासियों और गैर आदिवासियों के बीच हिंसा शुरू हो गई।

मणिपुर में हिंसा होने के चलते 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. (फोटो-ani) Manipur Violence


पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने मौजूदा स्थिति को देखते हुए गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर जिलों में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा, आदिवासी बहुल चुरांचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दी गई है, जबकि ब्रॉडबैंड सेवाएं जारी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp