मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद, तीन एके 47 व 56, चार कार्बाइन मशीन गन, सात एसएलआर और हथगोले बरामद

Manipur Crime News: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।

जांच जारी

जांच जारी

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 9:40 PM)

follow google news

Manipur Crime News: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है। पुलिस के एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि हथियार और गोला-बारूद बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्वी जिले के सगोलमांग पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के तहत शांतिपुर, खमेनलोक और वाकन इलाकों से जब्त किए गए।

36 हथियार एवं 1,615 कारतूस और 82 हथगोले सहित विस्फोटक शामिल

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में तीन एके 47/56, चार कार्बाइन मशीन गन, सात एसएलआर सहित 36 हथियार एवं 1,615 कारतूस और 82 हथगोले सहित विस्फोटक शामिल हैं। बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने बुलेटप्रूफ जैकेट एवं वॉकी टॉकी सेट समेत 132 युद्ध सामग्री भी बरामद की। इसमें कहा गया है कि बरामद हथियारों में तीन एके-47/56 राइफल और कार्बाइन मशीन गन शामिल हैं।

तीन एके 47 व 56, चार कार्बाइन मशीन गन, सात एसएलआर और हथगोले बरामद

इसमें कहा गया है कि जब्त की गई वस्तुओं को आगे की कानूनी प्रक्रियाओं के लिए सगोलमांग पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में स्थिति नियंत्रण में है”। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को मणिपुर पुलिस के 132वें स्थापना दिवस पर कहा कि राज्य के वर्दीधारी कर्मियों को जातीय पहचान से इतर अपराधों को रोकने और संपत्तियों की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। सिंह ने यह भी कहा कि स्वेच्छा से हथियार पुलिस को सौंपने वालों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp