संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Manipur Clash: मणिपुर हिंसा की CBI जांच शुरू, क्या CBI पकड़ पाएगी सारे आरोपियों को?
Manipur Clash: मणिपुर हिंसा के मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है। अब तक इस सिलसिले में 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, 10 गिरफ्तारियां हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
Manipur Clash Latest News
28 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 28 2023 11:55 AM)
Manipur Clash Update: मणिपुर हिंसा और साजिश मामले की सीबीआई को जांच सौंप दी गई है। अब सीबीआई सच की तलाश करेगी। इस सिलसिले में 6 एफआईआर दर्ज हुई है। कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सामूहिक दुष्कर्म (वायरल वीडियो मामला) की घटना के संबंध में नई एफआईआर (सातवीं एफआईआर) दर्ज करेगी।
ADVERTISEMENT
पिछले 86 दिनों से मणिपुर अशांत है। यहां हिंसक घटनाएं रुक नहीं रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि शांति के प्रयास जारी है।
मणिपुर में हाल ही में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद बवाल हो गया था। इन दोनों महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया गया था। जब एक पीड़िता के पिता और भाई ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना की हर जगह निंदा हुई थी। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे मन इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा है।
केंद्र सरकार का भी मानना है कि न सिर्फ जांच जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए, बल्कि ट्रायल भी समयबद्ध तरीके से होना चाहिए, जो मणिपुर राज्य के बाहर हो। सरकार ने गुजारिश कि कोर्ट इस मामले को मणिपुर राज्य के बाहर ट्रांसफर करने का कदम उठाते हुए आदेश जारी करे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ये आदेश भी जारी करे कि सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने की तारीख से छह महीने की अवधि के भीतर ट्रायल को पूरा किया जा सके। इसके अलावा राज्य में 35 हजार फोर्स तैनात की गई है।
ADVERTISEMENT