देवर को हो गया भाभी से प्यार, पत्नी ने ऐसी हालत में देख लिया कि शर्म से पानी पानी हो गई!

देवर को हो गया भाभी से प्यार, पत्नी ऐसी हालत में देख लिया कि शर्म से पानी पानी हो गई! man fell in love with sister in law then killed the wife

CrimeTak

27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

चार-चार बच्चों के बाद भी नहीं मिला सच्चा प्यार!

चार बच्चों के एक पिता को अपनी ही भाभी से प्यार हो गया, और इस प्यार के चक्कर में उसने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से मार डाला। इस बात की परवाह किए बिना कि उन चार मासूम बच्चों का क्या होगा। इस मामले में हैरानी की बात ये है कि आरोपी पति की शादी अपनी पत्नी निर्मला से करीब 12 साल पहले हुई थी। इस शादी से दोनों के चार बच्चे भी हैं, लेकिन इस आशिक आवारा को शादी के कुछ ही दिनों बाद अपनी भाभी से प्यार हो गया। पत्नी ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसकी वजह से दोनों में आए दिन झगड़े शुरु हो गए। पत्नी इस अवैध संबंध का विरोध करती तो पति उसे मारता पीटता।

हुआ दरअसल ये कि बिहार के बगहा ज़िले के रामनगर के रहने वाले संतोष साह ने अपनी पत्नी निर्मल की हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला के मायके वाले महिला के शव को लेकर रामनगर थाना पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। संतोष जिस बेरहमी से निर्मल को मारा उससे पूरे इलाके में गुस्सा है।

रिश्तेदारों ने बताया कि संतोष अक्सर निर्मल को प्रताड़ित किया करता था, कुछ दिन पहले उसने अपने घरवालों से इस बारे में बताया भी था कि उसे मारा पीटा जा रहा है और हत्या की साजिश हो रही है। इस सूचना पर जैसे ही मायके वाले ससुराल पहुंचे तो महिला की हालत काफी नाजुक थी। महिला की अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई।

पत्नी की मौत के बाद पति अपने तीनों बेटों को लेकर फरार हो गया है। जबकि बेटी को घर पर ही छोड़ दिया था। बताते चलें कि इसके पहले भी पति पत्नी के बीच रामनगर थाना में मामला दर्ज हुआ था। ये मामला अगस्त 2020 में दर्ज हुआ था, लेकिन गांव और परिवार वालों ने बीच बचाव कर के इस केस को रफा-दफा करा दिया था।

    follow google newsfollow whatsapp