उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की एक नर्सरी में खाकी वर्दीधारी एक व्यक्ति पौधा चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. नर्सरी में पिछले एक महीने से लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर नर्सरी मालिक ने CCTV कैमरे लगवाए थे. अब लगता है की मालिक का नर्सरी में सीसीटीवी लगवाना सफल हो गया है.
100 रुपए के गमले के लिए वो रात के अंधेरे में पुलिस की वर्दी पहन कर क्यों निकल पड़ा?
man caught red handed police uniform staeling flower pot
ADVERTISEMENT
22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ADVERTISEMENT
सहारनपुर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित नर्सरी से एक खाकी वर्दीधारी व्यक्ति गमले चोरी करते हुए CCTV कैमरे में क़ैद हुआ. दरअसल पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली रोड स्थित जैन नर्सरी से लगातार गमले और पौधे चोरी हो रहे थे. नर्सरी के मालिक अखिल जैन ने परेशान होकर नर्सरी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. जिसमें 17 जुलाई की रात को करीब 8.15 बजे एक ख़ाकी वर्दी पहने हुए शख़्स नर्सरी में घुसता है और बड़े ही आराम से गमले चोरी करता है फिर बाहर निकल जाता है. अखिल जैन ने मामले की शिकायत कोतवाली सदर बाजार में की. साथ ही CCTV में क़ैद ख़ाकी वर्दिधारी के पुलिसकर्मी होने की आशंका जताई है.
दरअसल यह घटना 17 जुलाई की रात आठ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. उस समय तक नर्सरी के गेट खुले रहते हैं. इसी का फ़ायदा उठाकर ख़ाकी वर्दिधारी व्यक्ति ने नर्सरी से गमले व पौधे चोरी कर लिए. इस मामले की शिकायत कोतवाली सदर बाजार पुलिस से की गई है. अब पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT