मेट्रो में आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 11:54 AM)

follow google news

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ये कोई पहली मर्तबा नहीं है कि मेट्रो में इस तरह की घटना हुई हो। पुलिस आए दिन मेट्रो में आपत्तिजनक हरकते करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती रहती है। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ पर बुधवार रात करीब आठ बजकर 30 मिनट की है। उस समय रक्षाबंधन पर्व के कारण ट्रेन के डिब्बे में काफी भीड़ थी।

अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग की मां को पता चला कि भीड़भाड़ के बीच डिब्बे में आरोपी व्यक्ति ने हस्तमैथुन कर वीर्य उनकी बेटी पर गिरा दिया और वह सीलमपुर स्टेशन पर उतर गईं।

मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी व्यक्ति को प्रत्यक्षदर्शी एवं दो यात्रियों ने पकड़ लिया और शाहदरा स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के हवाले कर दिया।

इसके बाद स्टेशन अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। 

ये कोई पहली मर्तबा नहीं है कि मेट्रो में इस तरह की घटना हुई हो। पुलिस आए दिन मेट्रो में आपत्तिजनक हरकते करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती रहती है। 

हाल ही महिलाओं के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था। वो भी मेट्रो में गंदी हरकत कर रहा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। 

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp