लखनऊ ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी गब्बर का सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

Malihabad Tripple Murder: हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी लल्लन उर्फ गब्बर का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर के आरोपी का सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर के आरोपी का सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

05 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 5 2024 9:15 AM)

follow google news

Lucknow Triple Murder: लखनऊ में ट्रिपल मर्डर मामले में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। इस हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी लल्लन उर्फ गब्बर का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। इसके अलावा आरोपी खूंखार किस्म के प्रतिबंध नस्ल के कुत्तों का व्यापार भारत और नेपाल के जरिए करता है। लिहाजा अब पुलिस गब्बर के पाकिस्तान कनेक्शन और प्रतिबंधित कुत्तों की कारोबार के बारे में तफ्तीश कर रही है।

आरोपी लल्लन और उसका बेटा गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मलिहाबाद में जमीन के एक झगड़े में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस ट्रिपल मर्डर में मुख्य आरोपी लल्लन और गब्बर के अलावा उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी एक आरोपी फरार है। हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान उर्फ गब्बर उसका बेटा फराज खान साथी फुरकान और ड्राइवर अशर्फी के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार फरहीन उसके बेटे हंजला और चचेरे भाई मुनीर उर्फ तक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

लल्लन के पास विदेशी नस्ल के खतरनाक कुत्ते

पुलिस ने पूछताछ में बड़ी जानकारी भी हाथ लगी है जिसमें बताया गया है लल्लन उर्फ गब्बर का कुत्तों का एक फार्म हाउस है जहां पर विदेशी प्रजाति के खतरनाक नस्ल के कुत्तों को लाया जाता है और ब्रीडिंग का बिजनेस किया जाता है। यह भी पता चला है कि लल्लन विदेश से प्रतिबंधित खूंखार डॉग पिटबुल, रॉट विलर, वुल्फ डॉग, अमेरिकन बुलडॉग और टेरियर्स इन खूंखार कुत्तों की तस्करी करता था जो कि भारत में प्रतिबंधित है। इन नस्ल के कुत्तों को महंगे दामों पर बेचा जाता था इस काम में इसकी मदद पोलैंड में रहने वाले लल्लन के बेटे स्माइल और इराज मदद करते हैं। 

पोलैंड से चला रहा था कारोबार

इतना ही नहीं पोलैंड में बड़ा कारोबार इसको लेकर चलाया जाता है। पुलिस को यह भी खबर लगी है कि विदेश में कई तरीके के अवैध कारोबार है जिसमें गब्बर के दो बेटे पोलैंड में रहते हैं और तीसरा बेटा फर्ज गांव में ही साथ में रहता है। आरोपियों ने नेपाल में भी कई ठिकाने बना रखे हैं और जब वह पोलैंड से आते हैं तो नेपाल में ही रुकते हैं।

पाकिस्तान में रहते हैं कई रिश्तेदार

मुख्य आरोपी लल्लन और गब्बर का पाकिस्तान भी करेक्शन सामने आया है जिसमें उसे कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। साथ-साथ उनकी बातचीत भी लगातार होती है। ऐसे में पुलिस को जानकारी मिली है कि ललन एक बार पाकिस्तान भी गया था। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी देश विरोधी गतिविधियों में कहीं संलिप्त तो नहीं है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp