Video: मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

Malaysia: मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Grab of Video

Grab of Video

23 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 23 2024 10:54 AM)

follow google news

Malaysia Helicopter Accident Viral Video: मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।


रिहर्सल के दौरान हादसा

दरअसल, रॉयल मलेशियाई नेवी की मंगलवार को एक रिहर्सल हुई। ये रिहर्सल मुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में हुई थी। रिहर्सल के दौरान ही ये वाक्या हुआ। एक हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और दूसरा एचओएम एम503-3 था। पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा जबकि दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा था।

मलेशियाई नौसेना का बयान

मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी किया है। हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे। प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक आयोग का गठन करने का फैसला किया है।

Note: ये खबर अपडेट हो रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp