पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने के लिए एक आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 12:55 PM)

follow google news

Terrorist Rinda Aid Arrested: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने के लिए एक आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक चीनी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं।

यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''एक बड़ी सफलता में पंजाब की एजीटीएफ (गैंगस्टर रोधी कार्यबल) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान में बसे हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में बसे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के प्रमुख सहयोगी कैलाश खिचन को गिरफ्तार कर लिया है।''

उन्होंने कहा, ''प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रिंदा के निर्देश पर आरोपी खिचन आतंकवादी संगठन बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (बीकेआई) के लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था ताकि राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया जा सके।'' 

पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि वो कब से इस गोरख धंधे में शामिल था? कौन-कौन रिंदा के लिए काम कर रहे हैं? ऐसे तमाम सवाल पुलिस खोज रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp