दिव्या मर्डर केस में अभिजीत की 'नई गर्लफ्रेंड' की 'एंट्री', खोल दिया होटल का सीक्रेट

model divya pahuja murder case : मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की गुत्थी और उलझ गई जब इस किस्से में अभिजीत की नई गर्लफ्रेंड की एंट्री हुई।

दिव्या मर्डर केस में अब अभिजीत की नई गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो गई

दिव्या मर्डर केस में अब अभिजीत की नई गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो गई

08 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 8 2024 9:45 AM)

follow google news

New Girlfriend entry in Divya Murder Case: गुरुग्राम की पुलिस अभी तक मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की गुत्थी तो नहीं सुलझा सकी अलबत्ता इस किस्से में एक नए किरदार की एंट्री ने इस मामले को और भी ज़्यादा पेंचीदा बना दिया है। हालांकि अब दिव्या के घरवालों ने पुलिस की कार्रवाई और जांच के तौर तरीकों पर सवाल उठना शुरू कर दिए हैं। 

अभिजीत सिंह की एक नई गर्लफ्रेंड 

दिव्या पाहुजा हत्याकांड के इस किस्से में मॉडल का शव तो मिला नहीं लेकिन पूरी कहानी में आरोपी अभिजीत सिंह की एक नई गर्लफ्रेंड की एंट्री जरूर हो गई। खुलासा हुआ है कि उस रात दिव्या की हत्या के बाद आरोपी ने दिल्ली में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड की भी मदद लेने की कोशिश की थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे सिटी प्वाइंट बुलाया था। 

अभिजीत की गर्लफ्रेंड सामने आई

एसआईटी के सामने अभिजीत सिंह का कबूलनामा

गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी की पूछताछ में खुद अभिजीत सिंह ने ये बात कबूल की है कि हत्या के बाद दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहने वाली अपनी एक दोस्त को फोन किया था। और उसे होटल सिटी प्वाइंट बुलाया था। 

होटल पहुँची थी अभिजीत की गर्लफ्रेंड

अभिजीत सिंह के मुताबिक जब उसकी गर्लफ्रेंड होटल पहुँची तो उसने होटल के कमरों में बिखरे सबूतों को मिटाने और छुपाने में मदद करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब उस गर्लफ्रेंड को सवालों के घेरे में लिया तो उसने खुलकर ये बात बताई कि अभिजीत उस रात बेहद नशे में था और किसी भी सूरत में सभी सबूतों को मिटा देना चाहता था। एसआईटी की पूछताछ में खुद अभिजीत की गर्लफ्रेंड ने बताया कि वो एक फूड डिलीवरी के कारोबार से ताल्लुक रखती है और इसी सिलसिले में उसकी अभिजीत सिंह के साथ जान पहचान और मुलाकात हुई थी। ऐसा खुलासा भी हुआ है कि पुलिस अभिजीत की उस गर्लफ्रेंड को सरकारी गवाह बनाने पर राजी हो गई है। 

लाश को कार की डिग्गी में डालकर किया था दो कर्मचारियों को रवाना

पुरानी दिल्ली के रास्ते में फेंकी पिस्तौल

इसी बीच एसआईटी की पूछताछ में अभिजीत ने ये भी बताया है कि उसने पुरानी दिल्ली के रास्ते में ही कहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल, दिव्या का आईफोन, दिव्या का आईकार्ड और दूसरी चीजें सब रास्तों में ही कहीं फेंकी है, और उसे बिलकुल भी याद नहीं कि कौन सी चीज कहां डाली थी। पुलिस अब गुरुग्राम से लेकर पुरानी दिल्ली के रास्ते को खंगालने में लगी है ताकि दिव्या से जुड़ी कोई चीज ऐसी मिल जाए जिससे हत्या का ये केस मिस्ट्री बनने से बच जाए। 

लाश का नहीं मिला पता

इस बीच खुद अभिजीत ने पुलिस को बताया है कि दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने होटल के दो कर्मचारियों बलराज और रवि को भेजा था। वो दोनों लाश को बीएमडब्ल्यू की डिग्गी में रखकर भेजा था। पुलिस को बाद में ये कार पंजाब के पटियाला से बरामद हो गई लेकिन अभी तक दिव्या की लाश बरामद नहीं हुई है। पुलिसको जहां से कार मिली है उसके पास ही एक नहर भी है। लिहाजा पुलिस को शक है कि लाश को नहर में फेंक दिया गया है। लिहाजा पुलिस शव की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक दो और आरोपियों को नहीं तलाश कर सकी। 

    follow google newsfollow whatsapp