'विनेश की जीत बृजभूषण सिंह के गाल पर करारा तमाचा' बोले महावीर फोगाट, Paris Olympics में दिखी 'दंगल पार्ट -2'

Mahavir Phogat 2024: पेरिस ओलंपिक के दौरान कुश्ती के अखाड़े में जो कुछ हुआ हिन्दुस्तान के लोग कई बरस पहले आमिर खान की फिल्म दंगल में देख चुके हैं लेकिन जिस वक्त विनेश फोगाट अपनी कुश्ती का मुकाबला लड़ रही थी ऐसा लग रहा है कि असली दंगल- पार्ट टू अब दुनिया देख रही थी। सचमुच जीत की जिद हो तो ऐसी। इस जीत के बाद महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश की जीत असल में बृजभूषण शरण सिंह के गाल पर करारा तमाचा है।

CrimeTak

07 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 7 2024 11:11 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महावीर फोगाट ने दी विनेश को जीत की टिप्स

point

जापानी खिलाड़ी के खिलाफ डिफेंस और अटैक की सीख

point

इतिहास लिखने के बाद गोल्डन गर्ल बनने की बारी

Paris Olympics 2024: आप जानते हैं पेरिस में 'दंगल' फिल्म पार्ट -2 लाइव देखी गई। जानकर हैरान हो सकते हैं लेकिन ये सच के सबसे नजदीक वाला सच है। दंगल फिल्म में तो गीता फोगाट और बबीता फोगाट का शोहरत तक पहुँचने का किस्सा था। लेकिन पेरिस में मंगलवार को फोगाट फैमिली की सबसे छोटी छोरी ने सबसे बड़ा कमाल किया और वो इतिहास (History) लिख दिया, जो उसकी दूसरी बेटियां लिखने से बस चूक गईं थीं। लेकिन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं।

क्यूबा की पहलवान को ऐसे पटका कि पदक पक्का कर लिया हिन्दुस्तान की बेटी ने

जीत की जिद हो तो ऐसी

जीत के लिए जिद हो तो वाकई में ऐसी। मंगलवार को एक के बाद एक विनेश फोगाट कमाल करती चली गईं और रात होते होते उनके तेवरों ने इतिहास रच दिया। अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है। जापानी खिलाड़ी के खिलाफ़ अपने मुकाबले की तरह ही विनेश क्यूबा की पहलवान के खिलाफ़ शुरू से ही चौकन्नी थीं, उन्होंने मुकाबले की शुरुआत में ही गुज़मैन के पैर को पकड़ लिया, जिससे क्यूबा की पहलवान शुरुआती में ही दबाव में आ गई। दबाव डालने के बावजूद विनेश मैच के पहले 2 मिनट में कोई अंक नहीं जीत पाईं थीं, विनेश ने इसके बाद दबाव बनाना शुरू कर दिया और गुज़मैन पर हावी हो गईं।

बृजभूषण के मुंह पर तमाचा

विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते। उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया। लेकिन जनता विनेश के साथ है। उन्होंने कहा कि बेटी ने मेरे सपने पूरे किए। मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए।

दंगल पार्ट टू

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही महावीर फोगाट ने कह दिया था कि उम्मीद है कि विनेश इस बार गोल्ड लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी। महावीर फोगाट ने कहा कि मैंने जिस तरह से बताया विनेश ने उसी तरह से परफॉर्म किया।

पहले डिफेंस फिर अटैक

महावीर फोगाट ने कहा कि सेमीफाइनल से पहले विनेश का जो मुकाबला जापान की खिलाड़ी के साथ था, उसी पर मेरा सुबह से फोकस था। मैंने विनेश तक मैसेज पहुंचवाया था कि जापान की खिलाड़ी लैग पर अटैक करती है, लिहाजा पहले राउंड में सिर्फ डिफेंस में खेलना है और दूसरे राउंड में अटैकिंग खेलना है, विनेश उसी तरह खेली और जापान की खिलाड़ी को हराया। 

बजरंग ने कहा विनेश गोल्ड लाएगी!

खुद भी अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें पहले ही भरोसा था कि विनेश गोल्ड लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि जब हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तो हमारे बारे में बहुत कुछ बोला गया था, अब वो लोग कहां हैं? बजरंग ने पूछा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं, अब उनके पास कॉल जाएगा या नहीं? बजंरग ने कहा कि जंतर-मंतर पर हमारे प्रदर्शन के दौरान सरकार के आईटी सेल और ब्रजभूषण सिंह के बहुत कुछ कहा था। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट फाइनल भी जीतेगी। 

    follow google newsfollow whatsapp