Nagpur Crime: नागपुर में शुक्रवार को कूड़ा ले जा रहे एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन सवार 20 वर्षीय युवती और उसके 15 वर्षीय भाई की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नागपुर में बेकाबू ट्रक ने भाई-बहन को कुचला, दोनों की मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
Nagpur: कूड़ा ले जा रहे एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन सवार 20 वर्षीय युवती और उसके 15 वर्षीय भाई की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 7:45 PM)
20 साल की लड़की और 15 साल के भाई की मौत
ADVERTISEMENT
वाठोडा थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना बिडगांव चौराहे पर शुक्रवार अपराह्न हुई। अधिकारी ने बताया, ''अंजलि नानेलाल सैनी (20) और सुमित नानेलाल सैनी (15) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने आग को बुझाने के लिए भेजे गए नागपुर नगर निगम के दमकल वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया।''
भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
अधिकारी के मुताबिक, ''स्थानीय पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों को इलाके में तैनात किया गया। लाठी-चार्ज के बाद हालात पर काबू पाया गया। बहन-भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'' पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT