महाराष्ट्र के बुलढाणा फिर हुआ बस एक्सीडेंट, दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

मुंबई,29 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात दो निजी बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

buldhana-bus-accident

buldhana-bus-accident

29 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 29 2023 10:00 AM)

follow google news

Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात दो निजी बसों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब 2.30 बजे मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी जबकि दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी. उन्होंने कहा कि नासिक जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई।

इस टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।

राज्य के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करने का मुद्दा भी सामने आया. हालांकि इस आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के हामिद दाभोलकर ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि 1 जुलाई को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस में आग लगने से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी.

 

    follow google newsfollow whatsapp