Suspect Boat : संदिग्ध बोट में कोई सवार नहीं था, विदेशी बोट से बड़ी आतंकी साजिश का शक

Terror attack averted? Maharashtra Raigad suspect boat update news : ATS चीफ का दावा, ये लावारिस बोट हो सकती है. टेरर एंगल (Terror Angle) से जांच शुरू.

CrimeTak

18 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Raigad Suspect Boat Terrorist Angle : महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट किनारे मिले संदिग्ध बोट (Suspect Boat) मामले में नई जानकारी आई है. ये बोट विदेशी हो सकती है और इसमें किसी के सवार नहीं होने के संकेत मिले हैं. विस्फोटक मिलने से ये दावा किया जा रहा है कि इसे किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए यहां तक लाया गया था.

अब महाराष्ट्र के एटीएस चीफ (ATS Chief) विनीत अग्रवाल ने कहा है कि ये संदिग्ध बोट किसी दूसरे देश की हो सकती है. यानी माना जा रहा है कि ये विदेशी बोट है. उन्होंने कहा कि आतंक के सभी एंगल से जांच की जा रही है.

एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने आजतक (AAJTAK) से बताया कि ये नाव किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. ये आतंकवादियों की भी हो सकता है. इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध बोट से 3 एके-47, राइफल और जिंदा कारतूस मिले हैं. कारतूसों को वॉटरप्रूफ जैकेट में डालकर रखा गया था. ताकी पानी से खराब ना हो.

ये भी जानकारी मिली है कि इस बोट में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. यानी ये लावारिस बोट थी. लेकिन फिर इस बोट को कैसे यहां तक लाया गया. बोट को कैसे ऑपरेट किया गया. ये जांच का विषय है. जिसकी गंभीरता से जाच की जा रही है. बोट में विस्फोटक भी मिला है. इसलिए ये माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं ये सबकुछ किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के इरादे से ही इसे लाया गया था.

बता दें कि 18 अगस्त को ये संदिग्ध बोट मुंबई से करीब 100 किमी दूर रायगढ़ (Raigad) के हरिहरेश्वर तट के पास मिली. असल में इस नाव में 3 एके-47, राइफलें और कई कारतूसें मिलीं हैं. इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि नाव में विस्फोटक भी मिला है. इसे देखते हुए पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिय गया है.

क्योंकि ये माना जा रहा है कि इस संदिग्ध विस्फोटक और हथियारों को लाने वालों का मकसद कुछ खतरनाक ही होगा. ये भी हो सकता है कि ये छोटी खेप पकड़ी गई हो. इसके अलावा भी बड़ी खेप कहीं हो. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp