दो बच्चों ने पतंग का 15 किलोमीटर तक किया पीछा, पतंग के पीछे दोनों लड़के जंगल में भटके और फिर हुआ ये!

Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर में पतंग का पीछा करते-करते घर से 15 किलोमीटर दूर जंगल में भटक गये। पुलिस ने तलाश शुरू की।

Photo

Photo

07 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 7 2024 10:50 PM)

follow google news

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में पतंग का पीछा करते-करते घर से 15 किलोमीटर दूर जंगल में भटक गये दो लड़कों का पता लगा लिया गया है और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

काटोल पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कों की आयु 10 से 13 वर्ष के बीच है और वे नरखेड तहसील के तोलापार गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों शनिवार शाम को पतंग का पीछा करते-करते जंगल में खो गए थे।

उन्होंने कहा, ''सूचित किए जाने के बाद पुलिस के एक दल ने लड़कों की तलाश शुरू कर दी। दोनों उनके घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर चिखली मैना गांव में मिले। उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है।''

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp