Mumbai Porn Film Racket: मुंबई में चारकोप पुलिस ने वेब सीरीज (Web Series) के नाम पर अश्लील फ़िल्म (Porn Film) बनाने वाले गैंग (Gang) का पर्दाफाश किया है। ये गैंग पोर्न फिल्म बनाने के बाद कई साइटों पर अपलोड कर दिया करते थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के अन्य तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Maharashtra Crime: वेब सीरीज़ के नाम पर बनाते थे पोर्न फिल्म, मॉडल की न्यूड फिल्म की अपलोड!
Mumbai Crime: वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फ़िल्म बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है, ये गैंग पोर्न फिल्म बनाने के बाद कई साइटों पर अपलोड कर दिया करते थे, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
इस मामले में पुलिस ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यास्मीन खान समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अनिरुद्ध प्रसाद जंगडे को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पोर्न फिल्म केस में पुलिस ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यास्मीन खान को डेढ़ साल पहले भी गिरफ्तार किया था।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक 29 साल की मॉडल की शिकायत के बाद चारकोप पुलिस ने जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने यास्मीन, अनिरुद्ध प्रसाद जंगडे, अमित पासवान और आदित्य पांडेय के खिलाफ आइपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में मॉडल ने पुलिस को बताया कि माडल को राहुल ठाकुर नामक एक शख्स ने फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया था।
राहुल ने मॉडल की मुलाकात केशव से करवाई थी। केशव ने मॉडल से उसका बायो-डाटा और फोटो मांगे और प्रोफाइल मांग लिए। जिसके बाद केशव ने पीड़ित मॉडल की मुलाकात राहुल पांडेय से करवाई। राहुल ने मॉडल को बताया कि उसे वेब सीरीज में काम दिया जाएगा जहां उसे बोल्ड सीन करने होंगे।
कुछ रोज बाद ही राहुल पांडेय ने दोबारा मॉडल से संपर्क किया और कहा कि जो वेब सीरीज वो बना रहा है वो मोबाइल एप पर विदेशों में रिलीज होगी और उसमें भी कुछ बोल्ड सीन होंगे। विदेश के नाम पर पीड़िता मॉडल सीरीज में काम करने को तैयार हो गई। बातचीत हो जाने के बाद मॉडल को अनिरुद्ध से मिलाने की जगह तय हुई।
मुलाकात के लिए मॉडल को मलाड वेस्ट में भाबरेकर नगर में स्थित एक टावर के फ्लैट में ले जाया गया। वहां एक महिला मेकअप आर्टिस्ट, यास्मीन, अनिरुद्ध और आदित्य मौजूद थे। वहां यास्मीन ने खुद को कैमरामैन, अनिरुद्ध और आदित्य को एक्टर के तौर पर मिलवाया।
शूटिंग के दौरान यास्मीन ने पीड़ित मॉडल से कहा कि वो अपने सभी कपड़े उतार दे। मॉडल मे पूरे कपड़े उतारने से इनकार कर दिया। जिसके बाद यास्मीन ने मॉडल को डराया धमकाया और 15 लाख रुपए के मानहानि का केस करने की धमकी दी।
धमकी मिलने पर पीड़ित मॉडल ने डरकर यास्मीन के कहने पर न्यूड शूटिंग की। शूटिंग के कुछ रोज बाद ही 22 अक्टूबर को पीड़ित मॉडल के किसी रिश्तेदार ने बताया कि अश्लील साइट पर उसके वीडियो अपलोड हुए हैं। जिसके बाद मॉडल ने पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई।
ADVERTISEMENT