Mumbai Wife Murder: मुम्बई के तिलक नगर पुलिस (Police) इलाके में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने अपनी ही पत्नी (Wife) की बेदर्दी से गला (Throat) काट (Slit) कर हत्या (Murder) कर दी। पति (Husband) ने पत्नी के शरीर पर चाकू (Knife) से कई वार किए। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है।
Mumbai Crime: बुर्का नहीं पहना तो काट दिया पत्नी का गला, मुस्लिम पति ने की हिंदू बीवी की हत्या
Mumbai Murder: मुम्बई के तिलक नगर में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी पत्नी की बेदर्दी से गला रेत कर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, पति मुस्लिम और पत्नी हिंदू धर्म की है।
ADVERTISEMENT
27 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
मरने वाली महिला का नाम रुपाली था और रुपाली ने मोहम्मद इकबाल शेख नामक युवक से तीन साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ। इकबाल और उसका परिवार हमेशा रुपाली को बुर्का पहनने और मुस्लिम रीति रिवाजों को मानने का दबाव बनाता था जिससे दोनों में अक्सर लड़ाई हुआ करती थी।
ADVERTISEMENT
आए दिन होने वाले झगड़े के कारण रुपाली इकबाल से अलग रहा करती थी। सोमवार को इकबाल ने रुपाली को मिलने के लिए बुलाया था। पति के कहने पर रुपाली इकबाल से मिलने तिलक नगर पहुंची तो दोनो में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हो गया।
यह झगड़ा इतना बढा कि इकबाल अपनी पत्नी रुपाली को पास की गली में खींचता हुआ ले गया और उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद बुरी तरह घायल रुपाली ने मौका पर ही दम तोड़ दिया। कत्ल के बाद पति इकबाल मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही तिलक नगर पुलिस ने आरोपी इकबाल को हिरासत में ले लिया।
दरअसल रुपाली से पहले इकबाल की शादी हो चुकी थी लेकिन कोई संतान नही होने के कारण इकबाल पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। जिसके बाद इकबाल ने रुपाली से शादी की थी। जिसके बाद शरू हो गया था मुस्लिम रीति रिवाज मानने का दवाब। पुलिस अफसरों का कहना है कि इकबाल और उसके परिवार वाले रुपाली को मुस्लिम रीति रिवाज मानने, बुर्का पहनने का दवाब डालते थे, हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है इसकी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT