महाराष्ट्र में 150 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

MUMBAI CRIME: अहमदाबाद पुलिस औरडीआरआई ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एक अभियान के दौरान 150 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Photo

Photo

22 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 22 2023 7:15 PM)

follow google news

MUMBAI CRIME NEWS: अहमदाबाद पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एक अभियान के दौरान 150 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि अपराध शाखा और डीआरआई ने एक संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की दो फैक्टरियों और कुछ घरों से कोकीन, मेफेड्रोन (एमडी) और केटामाइन जब्त की।

उन्होंने बताया, ''डीआरआई की पुणे इकाई और अहमदाबाद अपराध शाखा ने औरंगाबाद में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें दो फैक्टरियों और कुछ घरों से 150 करोड़ रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गए। जब्त की गई प्रतिबंधित वस्तुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन से चार गुना अधिक होने का अनुमान है।''

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपराध शाखा को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और इस संबंध में डीआरआई ने मामला दर्ज किया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp